वॉट्सऐप यूजर्स के लिए खुशखबरी: अब ऐसे सिक्योर कर सकते है अपने मैसेज

सोशल मीडिया यूजर्स के लिए नई खबर आ रही है। वॉट्सऐप ही एक ऐसा ऐप है जिसे यूजर्स सबसे ज्यादा यूज़ करते है।;

Update:2019-12-21 14:33 IST

नई दिल्ली: सोशल मीडिया यूजर्स के लिए नई खबर आ रही है। वॉट्सऐप ही एक ऐसा ऐप है जिसे यूजर्स सबसे ज्यादा यूज़ करते है। भारत जैसे देश में करीब 40 करोड़ इसके यूज़र्स हैं। इसीलिए वॉट्सऐप समय-समय पर कुछ अपडेट भी जारी करती रहती है। जिसकी वजह से तमाम सिक्युरिटी के नए-नए फीचर्स भी मिलते रहते हैं। तो आज हम आपको ऐसे ही कुछ सिक्युरिटी अपडेट के बारे में बताते हैं-

ये भी देखें:बड़ी खबर: इस कद्दावर सांसद ने भरी भीड़ में चाट लिए जूते, वजह जान रह जायेंगे दंग

1) Report, Block Users-

किसी भी यूजर्स को ये नहीं पसंद आएगा कि उन्हें कोई मैसेज, वॉइस कॉल या वीडियो कॉल करे वे किसी कॉन्टैक्ट को ब्लॉक कर सकते हैं। अगर नाम सेव नहीं है तो चैट विंडो में दिख जाएगा और अगर सेव है तो ये तरीका अपना सकते हैं-

वॉट्सऐप पर जाएं और जिसको ब्लॉक करना चाहते हैं उसका नाम सेलेक्ट करें।

चैट विंडो में ऊपर की ओर दिख रहे तीन डॉट को क्लिक करें।

More ऑप्शन को सेलेक्ट करें। यहां से ब्लॉक कर दें

iOS यूज़र्स के लिए-

वॉट्सऐप पर जाएं और जिसको ब्लॉक करना चाहते हैं उसका नाम सेलेक्ट करें।

चैट विंडो में ऊपर की ओर दिख रहे तीन डॉट को क्लिक करें।

ब्लॉक ऑप्शन को चुनें।

2) Biometric Lock-

एंड्रॉयड फोन में आप फिंगरप्रिंट आईडी को मैसेज की सुरक्षा के लिए यूज़ कर सकते हैं। वहीं iOS यूज़र्स इसके लिए टच ID या फेस ID का यूज़ कर सकते हैं।

एंड्रॉयड यूजर्स के लिए फिंगर प्रिंट ID को एनेबल करने के लिए ये स्टेप्स ले सकते हैं-

वॉट्सऐप पर सेटिंग ऑप्शन में जाएं।

अकाउंट पर क्लिक करें।

प्रिवसी ऑप्शन पर जाएं।

इनेबल फिंगर प्रिंट लॉक पर जाएं।

ये भी देखें:ऑफिस में ओवर टाइम सेहत के लिए खतरनाक, हो सकता है हाई ब्लड प्रेशर

टच ID और फेस ID इनेबल करने के लिए ये स्टेप्स फॉलो कर सकते हैं-

वॉट्सऐप में सेटिंग ऑप्शन पर जाएं।

अकाउंट पर क्लिक करें।

प्रिवसी ऑप्शन पर जाएं

स्क्रीन लॉक पर जाएं।

टच आईडी या फेस आईडी को इनेबल करें।

3) पिक्चर या स्टेटस देख पाने वालों को निर्धारित करें-

वॉट्सऐप यूज़र्स तय कर सकते हैं कि कौन उनके डिस्प्ले पिक्चर, स्टेटस या स्टेटस स्टोरी को देख सके। इसके लिए यूज़र्स के पास “Everyone”, “My Contacts” and “Nobody” का ऑप्शन है। इनमें से कोई भी ऑप्शन चुनकर यूज़र्स ऐक्सेस को सीमित कर सकते हैं।

ये भी देखें:CAA-NRC पर विरोध, शरद पवार बोले- हिंसा मत करो, कानून हाथ में मत लो

ऐसे करें प्रिवसी फीचर को इनेबल-

वॉट्सऐप में सेटिंग ऑप्शन पर जाएं।

अकाउंट पर क्लिक करें।

प्रिवसी ऑप्शन पर जाएं

प्रोफाइल फोटो को क्लिक करें।

उपलब्ध तीन ऑप्शन में से किसी एक को चुनें।

iOS यूज़र्स ये करें-

स्टेटस टैब ऑप्शन पर जाएं।

टॉप लेफ्ट में प्रिवसी ऑप्शन पर जाएं।

My contact, My Contacts Except, Only Share With को चुनें।

ये भी देखें:up में CAA पर हिंसक प्रदर्शन, 10,000 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज

4) ‘Read message’ को डिसेबल करें-

वॉट्सऐप पर ब्लू टिक फीचर से पता लगता है कि मैसेज पाने वाले व्यक्ति ने उसे पढ़ लिया है या नहीं। वैसे तो, कुछ ऐस भी यूज़र्स होते हैं जो नहीं चाहते कि कोई इस बारे में जान पाए। ब्लू टिक को ऑफ करने के लिए ये स्टेप्स अपनाएं-

वॉट्सऐप में सेटिंग ऑप्शन पर जाएं।

अकाउंट पर क्लिक करें।

प्रिवसी ऑप्शन पर जाएं।

'Read Receipts' को ऑफ कर दें।

Tags:    

Similar News