Poco M3 भारत में लॉन्च, बैटरी है दमदार, कीमत है सिर्फ इतनी

कंपनी पोको एम 3 के इस स्मार्टफोन में 6.53 इंच की एचडी डिस्प्ले दे रही है। इसके साथ गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन के साथ दिया जा रहा है। कंपनी ने स्मार्टफोन को 6 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज और 6 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ लॉन्च कर रही हैं।

Update:2021-02-02 16:37 IST
Poco M3 भारत में लॉन्च, बैटरी है दमदार, कीमत है सिर्फ इतनी photos (social media)

नई दिल्ली : पोको कंपनी ने आज भारत में अपने स्मार्टफोन poco m 3 को लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन को मार्केट में काफी कम कीमत पर उतारा जा रहा है। आपको बता दें कि पोको ने इस स्मार्टफोन को 10,999 रुपये की कीमत पर उतारा है। कंपनी poco m 3 की पहली सेल 9 फरवरी को रख रही है। पोको ने इस स्मार्टफोन पर 1000 रुपये की छूट भी रखी है। जानते हैं इस स्मार्टफोन के फीचर्स के बारे में।

पोको एम 3 स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन

कंपनी पोको एम 3 के इस स्मार्टफोन में 6.53 इंच की एचडी डिस्प्ले दे रही है। इसके साथ गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन के साथ दिया जा रहा है। कंपनी ने स्मार्टफोन को 6 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज और 6 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ लॉन्च कर रही हैं। पोको एम 3 को माइक्रो एसडी कार्ड की भी सुविधा भी दी गई है इससे इसे बढ़ाया भी जा सकता है।

poco m 3 में कैमरा क्वॉलिटी

भारत में poco m 3 को एंड्राइड 11 पर उतारा गया है। इसके साथ इस स्मार्टफोन को स्नैपड्रैगन 662 चिपसेट के साथ दिया जा रहा है। आपको बता दें कि इस स्मार्टफोन में कैमरे की बात करे तो इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का दिया गया है। इसके साथ दो लेंस भी दिए गए हैं। 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है।



POCO m 3 स्मार्टफोन की कीमत

पोको एम 3 स्मार्टफोन की बैटरी पावर की बात करे तो इसमें 6000 mAh की बैटरी दी गई है। इस स्मार्टफोन को दो वेरियंट में उतारा गया है। आपको बता दें कि 6 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज के इस स्मार्टफोन को 10,999 रुपये में उतारा गया है। इसके साथ दूसरा वेरियंट 6 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज के इस स्मार्टफोन को 11,999 रुपये में लॉन्च किया गया है।

ये भी पढ़े : वाहनों पर भारी बजट: बदले इम्पोर्ट करने पर नियम, बढ़ गई कस्टम ड्यूटी

दोस्तों देश दुनिया की और को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News