पीएम नरेंद्र मोदी शिमला में क्या बोले. इस बात को सुनिये जरा ध्यान से
Narendra Modi's Speech पर्वत माला योजना हिमाचल प्रदेश जैसे पहाड़ी राज्य को बेहतर कनेक्टिविटी देगी। आज विश्व मानता है भारत में गरीबी घट रही है।;
Newstrack : Network
Update:2022-06-01 14:29 IST
बीते 8 वर्षों के प्रयासों के जो नतीजे मिले हैं, उनसे मैं बहुत विश्वास से भरा हुआ हूं। भारतवासियों के सामर्थ्य के आगे कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं। हमें 21वीं सदी के बुलंद भारत के लिए, आने वाली पीढ़ियों के उज्ज्वल भविष्य के लिए काम करना है। एक ऐसा भारत, जिसकी पहचान अभाव नहीं, बल्कि आधुनिकता हो। उन्होंने कहा कि आज विदेशी मुद्रा भंडार देश में भरा हुआ है। स्टार्टअप में देश विश्व में तीसरे स्थान पर है। आज भारत मजबूरी में दोस्ती का हाथ नहीं बढ़ाता, मदद का हाथ बढ़ाता है। पर्वत माला योजना हिमाचल प्रदेश जैसे पहाड़ी राज्य को बेहतर कनेक्टिविटी देगी। आज विश्व मानता है भारत में गरीबी घट रही है।