GOOD NEWS: एयर एशिया दे रहा जबर्दस्त ऑफर, रेल किराए में करें हवाई सफर

Update: 2016-09-06 07:49 GMT

नई दिल्ली: यदि आप हवाई सफर करना चाहते हैं और वो भी सस्ती दर पर तो ये खबर बस आपके लिए है। एयर एशिया एक ऐसा प्लान ला रहा है जो आपको ट्रेन के किराए में हवाई सफर कराएगा। ये ऑफर 6 फरवरी से 28 अक्टूबर 2017 के बीच प्रभावी होगा। एयर एशिया इस ऑफर के लिए 5 सितंबर से 11 सितंबर के बीच टिकट की बुकिंग करेगा। इस डिस्काउंट के लिए यात्री को एयर एशिया की वेबसाइट या इसके ऐप के जरिए बुकिंग करनी होगी।

599 रुपए में मिलेगी टिकट

एयर एशिया इस ऑफर के तहत 599 रुपए (सभी शुल्क सहित) में टिकट उपलब्ध करवा रहा है। 599 रुपए की टिकट वाला ऑफर गुवाहाटी- इंफाल रूट पर है। टिकट बुकिंग का यह ऑफर 11 सितंबर तक खुला रहेगा। गौरतलब है कि यह ऑफर अगले साल 6 फरवरी से 28 अक्टूबर 2017 तक की यात्राओं के लिए ही मान्य होगा।

कहां से कहां तक कितना किराया?

-बेंगलुरु-कोच्चि रूट के लिए टिकट 899 रुपए से शुरू है।

-बेंगलुरु-गोवा रूट पर भाड़ा 1099 रुपए है।

-वहीं 599 रुपए में गुवाहाटी-इंफाल रूट पर सफर किया जा सकता है।

-बेंगलुरु-विशाखापट्टनम कीयात्रा के लिए आपको 1199 रुपए चुकाने पड़ेंगे।

-बेंगलुरु-नई दिल्ली के लिए 2299 रुपए देने होंगे।

-तो बेंगलुरु-पुणे के लिए 1299 रुपए से टिकट शुरू है।

अंतरराष्ट्रीय यात्राओं पर भी ऑफर

-उल्लेखनीय है कि एयर एशिया इंडिया, टाटा ग्रुप और मलेशिया एयर एशिया बरहाद का जॉइंट वेंचर है।

-एयर एशिया अंतरराष्ट्रीय यात्राओं के लिए टिकट बुकिंग पर अच्छा खासा डिस्काउंट दे रहा है।

-सूत्रों ने बताया, कुछ उड़ानों की टिकटें 3399 रुपए की कीमत से उपलब्ध हैं।

-ये ऑफर सिंगापुर, कुआलालम्पुर, बाली, फुकेट आदि की यात्राओं पर दिए जा रहे हैं।

-एयर एशिया के इस ऑफर के तहत कितनी सीटें उपलब्ध हैं, इसका खुलासा अभी नहीं किया गया है।

Tags:    

Similar News