तो क्या सरकार ने भारत के लिए अलग और इंडिया के लिए अलग आतंकी ग्रुप्स बैन किए हैं

कुछ समय पहले कहीं सुना था कि इंडिया और भारत अलग-अलग बसते हैं। शायद किसी बड़े नेता ने ये बयान दिया था। लेकिन केंद्र सरकार भी ऐसा मानती है, ये नहीं पता था। लेकिन आज इस बात पर यकीन हो गया कि सरकार भी यही मानती है।;

Update:2019-03-08 15:27 IST

लखनऊ : कुछ समय पहले कहीं सुना था कि इंडिया और भारत अलग-अलग बसते हैं। शायद किसी बड़े नेता ने ये बयान दिया था। लेकिन केंद्र सरकार भी ऐसा मानती है, ये नहीं पता था। लेकिन आज इस बात पर यकीन हो गया कि सरकार भी यही मानती है। आप नहीं मानते होंगे लेकिन हम आज आपको कुछ ऐसे सबूत देंगे जो हमारी बात को सच साबित करने के लिए काफी हैं।

ये भी देखें : पाकिस्तान ने हाफिज सईद के जमात-उद-दावा पर लगाया प्रतिबंध

शायद आपको पता होगा कि केंद्र और राज्य सरकारें अपने विभागों की वेबसाइट भी चलाती हैं। जो अपने विभाग की जानकारी इंग्लिश और हिंदी में नागरिकों को मुहैया कराती हैं। ऐसी ही एक वेबसाइट गृह मंत्रालय की भी है। ये उसका वेब एड्रेस है https://mha.gov.in। इसके इंग्लिश पेज पर प्रतिबंधित संगठन के नाम दिए गए हैं इन्हें आप नीचे पढ़ सकते हैं कुल 41 नाम दिए गए हैं।

BANNED ORGANIZATIONS

TERRORIST ORGANISATIONS LISTED IN THE FIRST SCHEDULE OF THE UNLAWFUL ACTIVITIES (PREVENTION) ACT, 1967.

S.No Organisation

1 Babbar Khalsa International

2 Khalistan Commando Force

3 Khalistan Zindabad Force

4 International Sikh Youth Federation

5 Lashkar-E-Taiba/Pasban-E-Ahle Hadis

6 Jaish-E-Mohammed/Tahrik-E-Furqan

7 Harkat-Ul-Mujahideen or Harkat-Ul-Ansar or Harkat-Ul-Jehad-E-Islami or Ansar-Ul-Ummah (AUU).

8 Hizb-Ul-Mujahideen/ Hizb-Ul-Mujahideen Pir Panjal Regiment

9 Al-Umar-Mujahideen

10 Jammu and Kashmir Islamic Front

11 United Liberation Front of Assam (ULFA)

12 National Democratic Front of Bodoland (NDFB) in Assam

13 People’s Liberation Army (PLA)

14 United National Liberation Front (UNLF)

15 People’s Revolutionary Party of Kangleipak (PREPAK)

16 Kangleipak Communist Party (KCP)

17 Kanglei Yaol Kanba Lup (KYKL)

18 Manipur People’s Liberation Front (MPLF)

19 All Tripura Tiger Force

20 National Liberation Front of Tripura

21 Liberation Tigers of Tamil Eelam (LTTE)

22 Students Islamic Movement of India

23 Deendar Anjuman

24 Communist Party of India (Marxist-Leninist) -- People’s War, all its formations and front organizations

25 Maoist Communist Centre (MCC), all its formations and Front Organisations

26 Al Badr

27 Jamiat-ul-Mujahideen

28 Al-Qaida/Al-Qaida in Indian Sub-continent (AQIS) and all its manifestations.

29 Dukhtaran-E-Millat (DEM)

30 Tamil Nadu Liberation Army (TNLA)

31 Tamil National Retrieval Troops (TNRT)

32 Akhil Bharat Nepali Ekta Samaj (ABNES)

33 Organisations listed in the Schedule to the U.N. Prevention and Suppression of Terrorism (Implementation of Security Council Resolutions) Order, 2007 made under section 2 of the United Nations (Security Council) Act, 1947 and amended from time to time.

34 Communist Party of India (Maoist) all its formations and front organizations.

35 Indian Mujahideen, all its formations and front organizations.

36 Garo National Liberation Army (GNLA), all its formations and front organizations.

37 Kamatapur Liberation Organisation, all its formations and front organizations.

38 Islamic State/Islamic State of Iraq and Levant/Islamic State of Iraq and Syria/Daish/Islamic State in Khorasan Province (ISKP)/ISIS Wilayat Khorasan/Islamic State of Iraq and the Sham-Khorasan (ISIS-K) and all its manifestations.

39 National Socialist Council of Nagaland (Khaplang) [NSCN(K)], all its formations and front organisations

40 Declaring khalistan Liberation Force and all its manifestations as Terrorist Organisation

41 Tehreek-ul-Mujahideen (TuM) and all its manifestations

ये भी देखें : मुशर्रफ का फिर आतंकियों को समर्थन, लश्कर-जमात को बताया ‘राष्ट्रभक्त'

अब हम आपको इसी वेबसाइट के हिंदी पेज का भी लिंक दे रहे हैं। ये रहा लिंक https://mha.gov.in/hi/related-links/banned-organizations। बाकी आप नीचे देख सकते हैं कि हिंदी में सिर्फ 36 संगठन ही प्रतिबंधित किए गए हैं।

प्रतिबंधित संगठन

विधिविरुद्ध कार्यकलाप (निवारण) अधिनियम, 1967 के तहत आतंकवादी संगठन के रुप में घोषित किए गए संगठनों की सूची(27.01.2014 के अनुसार)

क्रम संख्या संगठन का नाम

1 बब्बर खालसा इंटरनेशनल

2 खालिस्तान कमांडो फोर्स

3 खालिस्तान जिन्दाबाद फोर्स

4 इंटरनेशनल सिख यूथ फेडरेशन

5 लश्कर-ए-तैयबा/पास्बां-ए-अहले हदीस

6 जैश-ए-मोहम्मद/तहरीक-ए-फुरकान

7 हरकत-उल-मुजाहिद्दीन/हरकत-उल-अंसार/हरकत-उल-जिहाद-ए-इस्लामी

8 हिज्ब-उल-मुजाहिद्दीन/हिज्ब-उल-मुजाहिद्दीन पीर पंजल रेजीमेंट

9 अल-उमर-मुजाहिद्दीन

10 जम्मू एंड कश्मीर इस्लामिक फ्रंट

11 यूनाइटेड लिबरेशन फ्रंट ऑफ आसाम (यू उल एफ ए)

12 असम में नेशनल डेमोक्रैटिक फ्रंट ऑफ बोडोलैंड (एन डी एफ बी)

13 पीपुल्स लिबरेशन आर्मी ( पी एल ए)

14 यूनाइटेड नेशनल लिबरेशन फ्रंट (यू एन एल एफ)

15 पीपुल्स रिवोल्यूशनरी पार्टी ऑफ कांगलेपाक (पी आर ई पी ए के)

16 कांगलेपाक कम्यूनिस्ट पार्टी ( के सी पी)

17 कांगलेई याओल काम्बा लुप ( के आई के एल)

18 मणिपुर पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ( एम पी एल एफ)

19 ऑल त्रिपुरा टाइगर फोर्स

20 नेशनल लिबरेशन फ्रंट ऑफ त्रिपुरा

21 लिबरेशन टाइगर्स ऑफ तमिल ईलम

22 स्टूडेन्ट्स इस्लामिक मूवमेंट ऑफ इंडिया

23 दीनदार अंजुमन

24 भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी-लेनिनवादी) पीपुल्स वार-इसके सभी घटक और अग्रणी संगठन

25 माओवादी कम्यूनिस्ट सेन्टर ( एम सी सी) इसके सभी घटक और अग्रणी संगठन

26 अल बद्र

27 जमात-उल-मुजाहिद्दीन

28 अल-कायदा

29 दुखतारन-ए-मिल्लत ( डी ई एम)

30 तमिलनाडु लिबरेशन आर्मी ( टी एन एल ए)

31 तमिलनाडु नेशनल रिट्राइएबल ट्रुप्स ( टी एन आर टी)

32 अखिल भारतीय नेपाली एकता समाज ( ए बी एन ई एस)

33 संयुक्तस राष्ट्र (सुरक्षा परिषद) अधिनियम, 1947 की धारा 2 के अंतर्गत निरूपित संयुक्ता राष्ट्र आतंकवाद निवारण एवं दमन (सुरक्षा परिषद संकल्प का क्रियान्वयन) आदेश, 2007 की अनुसूची में सूचीबद्ध और समय-समय पर संशोधित संगठन

34 भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी), इसके सभी गुट और अग्रणी संगठन

35 इंडियन मुजाहिदीन, इसके सभी गुट और अग्रणी संगठन

36 गारो नेशनल लिबरेशन आर्मी (जी एन एल ए) इसके सभी गुट और अग्रणी संगठन

ये भी देखें : Exclusive: लश्कर-ए-तैयबा पर भारत में है प्रतिबंध, लेकिन जमात-उद-दावा पर नहीं

इसके बाद आप भी मानते हैं ना कि भारत यानि कि हिंदी बोलने वाले सिर्फ 36 आतंकी-उग्रवादी संगठन से बच कर रहें, और इंडिया में रहने वाले 41 आतंकी-उग्रवादी संगठन से बच कर रहें। सबसे मजे की बात ये है कि ये लिस्ट 27.01.2014 के अनुसार है। ये हम नहीं कह रहे ये भी लिखा है शायद आपने ध्यान नहीं दिया।

ये वो आतंकी संगठन हैं जिनसे भारत वालों को डरने की कोई जरुरत नहीं हैं। हाँ! इंडिया वाले नाम जरुर देख लें।

Kamatapur Liberation Organisation, all its formations and front organizations.

Islamic State/Islamic State of Iraq and Levant/Islamic State of Iraq and Syria/Daish/Islamic State in Khorasan Province (ISKP)/ISIS Wilayat Khorasan/Islamic State of Iraq and the Sham-Khorasan (ISIS-K) and all its manifestations.

National Socialist Council of Nagaland (Khaplang) [NSCN(K)], all its formations and front organisations

Declaring khalistan Liberation Force and all its manifestations as Terrorist Organisation

Tehreek-ul-Mujahideen (TuM) and all its manifestations

Tags:    

Similar News