Amit Shah Ki Gunda Gardi: हैशटैग पर बौखलाए भाजपाई, केजरीवाल की जमकर कर रहे खिचाई
Amit Shah Ki Gunda Gardi: आम आदमी पार्टी द्वारा जारी अमित शाह की गुंडागर्दी हैशटैग पर भाजपा की तीखी प्रतिक्रिया सामने आ रही है। बीजेपी नेता ने केजरीवाल को सबसे बड़ा गुंडा बता रहे हैं।;
Amit Shah Ki Gunda Gardi: दिल्ली विधानसभा चुनाव का मतदान पांच फरवरी को है। यानी महज दो दिन शेष है। इस बीच आम आदमी पार्टी और भाजपा में जमकर जुबानी नोक झोक देखने को मिल रही है। आप ने बीजपी पर गुंडागर्दी का आरोप लगाया है। साथ ही इसे अमित शाह की गुंडा गर्दी बताया है। तो वहीं जवाब में भाजपाई केजरीवाल को गुंडा बता रहे हैं।
आप ने तो बकायदे एक हैशटैग ही लाॅन्च कर दिया है। जिसका नाम है हैशटैग अमित शाह की गुंडागर्दी यानी #AmitshahkiGundaGardi। जहां एक ओर ये हैशटैग तेजी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वहीं दूसरी ओर बीजेपी की प्रतिक्रिया तीखी होती जा रही है।
केजरीवाल से बड़ा गुंडा कोई नहीं
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि अरविंद केजरीवाल अपने घर में अपनी ही सांसद को पीटने वाला गुंडा है। उससे बड़ा गुंडा कोई और नहीं है।
दिल्ली में आ रही भाजपा
भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल खुद अपना चुनाव हार रहे हैं। आतिशी जी खुद चुनाव हार रही हैं। दिल्ली में भाजपा की सरकार बन रही है। हम दिल्ली को दुनिया की सर्वश्रेष्ठ राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र बनाएंगे। मजदूरों गरीबों से लेकर औद्योगिक बेल्ट की जगह की सुविधा को बढ़ाएंगे। बिजली देंगे और उसका उचित मूल्य रहेगा। आज जो बिजली का बढ़ा हुआ बिल आ रहा है वो किसी को बर्दाश्त नहीं हो रहा है। 5 फरवरी को कमल का बटन दबाकर दिल्ली के लोग भाजपा को लाएंगे।
दिल्ली में बनेगी NDA की सरकार
केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि मैं जहां-जहां जा रहा हूं वहां लोगों में NDA के प्रति उत्साह देखने को मिल रहा है। AAP के भ्रष्टाचार के प्रति जिस तरह लोगों में नाराज़गी है इससे एक बात तय है कि आने वाली 8 फरवरी को दिल्ली में इस बार NDA के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार बनने जा रही है। दिल्ली में लोगों का विश्वास प्रधानमंत्री मोदी की गरीब कल्याण योजना पर है। प्रधानमंत्री मोदी की सोच के साथ हम नई योजनाओं को धरातल पर लाने का काम करेंगे। हम योजनाओं को हटाने का नहीं बल्कि उसमें वृद्धि करने का काम करेंगे।
केजरीवाल ने की शिकायत की अपील
आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया पर आज सुबह कहा कि जैसे-जैसे दिन बीतते जा रहे हैं, भाजपा की सीटें कम होती जा रही हैं और AAP ऐतिहासिक जीत की ओर बढ़ रही है। इसलिए, पूरी भाजपा घबराई हुई है। लोगों पर उनके गुंडों द्वारा हमला किया जा रहा है और उन्हें पीटा जा रहा है। केजरीवाल ने कहा कि पुलिस को कोई कार्रवाई न करने का निर्देश दिया गया है।दिल्ली के लोगों ने ऐसा चुनाव कभी नहीं देखा। मैं दिल्ली के लोगों से अपील करता हूं कि हमें इस गुंडागर्दी के खिलाफ एकजुट होना होगा। दिल्ली इसे बर्दाश्त नहीं कर सकती। हम आज एक हैशटैग लॉन्च कर रहे हैं। इस हैशटैग का इस्तेमाल करके, अगर आपके साथ कोई दुर्व्यवहार, हमला या कुछ होता है, तो ट्विटर पर ट्वीट करें।