गुंटूर में पीएम मोदी बोले- 'लोग झूठ की बुनियाद पर महामिलावट का खेल खेलने लगे हैं'
पीएम नरेंद्र मोदी आंध्र प्रदेश के गुंटूर में एक जनसभा को संबोधित कर रहे हैं। उन्होंने अपने भाषण की शुरुआत तेलुगु भाषा में की। मोदी ने कहा, मैं यहां के लोकसभा चुनाव में पहली बार वोट डालने वाले युवाओं को अपनी शुभकामनाएं देता हूं।
गुंटुर : पीएम नरेंद्र मोदी आंध्र प्रदेश के गुंटूर में एक जनसभा को संबोधित कर रहे हैं। उन्होंने अपने भाषण की शुरुआत तेलुगु भाषा में की। मोदी ने कहा, मैं यहां के लोकसभा चुनाव में पहली बार वोट डालने वाले युवाओं को अपनी शुभकामनाएं देता हूं।
ये भी देखें : मोदी सरकार ने 26 साल पुराना नियम बदल कर दी बीजेपी के वोटों की जुगाड़
क्या बोले पीएम
डिक्शनरी में जितनी भी गाली है वो उन्होंने मोदी के लिए रिजर्व कर दिया है। हर रोज नई गाली देते हैं। क्या उनको आंध्र के संस्कारों को इस तरह बदनाम करने का अधिकार हैः पीएम मोदी
यह (चंद्रबाबू नायडू) कल फोटो खिंचवाने के लिए दिल्ली जाने वाले हैं, बड़े हुजूम लेकर जाने वाले हैं, पार्टी का बिगुल बजाने। लेकिन बीजेपी जैसे अपने कार्यकर्ताओं के पैसे से कार्यक्रम करा रही है, वो आंध्र की जनता की तिजोरी से पैसा निकाल कर ले जा रहे हैं: पीएम मोदी
मेरा वादा है कि आंध्र प्रदेश के विकास के लिए पूरे समर्पण भाव से हमारा काम जारी रहेगा: पीएम मोदी
इस पैकेज का सही इस्तेमाल कर पाने में नाकाम, राज्य का विकास कर पाने में नाकाम टीडीपी ने बाद में यू-टर्न ले लियाः पीएम मोदी
2014 में जब हमारी सरकार बनी तो हमने आंध्र के लिए स्पेशल पैकेज बनाया जिससे आंध्र को उतनी मदद जरूर मिले जितनी विशेष राज्य के दर्ज पर मिलती। आंध्र के CM ने इसे स्वीकार करते हुए धन्यवाद किया थाः पीएम मोदी
पिछले 55 महीनों में केंद्र सरकार ने आंध्र के विकास के लिए पर्याप्त धनराशि जारी की है। हालांकि, राज्य सरकार ने कभी भी कुशल तरीके से इस फंड का इस्तेमाल नहीं किया: पीएम मोदी
ये भी देखें :लव हो या अरेंज शादी के शुरुआत से ही ना करें ये गलतियां, नहीं तो पड़ेगा पछताना
मैं चंद्रबाबू नायडू को याद दिलाना चाहता हूं कि हमारा उद्देश्य खुद के लिए धन पैदा करना नहीं, बल्कि देश के लिए धन पैदा करना है और देश के धन और संसाधनों का कुशल उपयोग सुनिश्चित करना है: पीएम मोदी
साल 2014 में कांग्रेस की सरकार जाने के बाद हमारी सरकार बनी। हमने आंध्र के लिए स्पेशल पैकेज बनाया, इस पैकेज को दिसंबर 2016 में लागू किया गया था: पीएम मोदी
दिल्ली के नामदार परिवार ने अहंकार के चलते राज्यों के नेताओं का हमेशा अपमान किया है, जिसके चलते एनटीआर जी ने तेलुगु देशम पार्टी की शुरुआत की थीः पीएम मोदी
आपके चौकीदार ने इनकी नींद हराम कर दी है। पाई-पाई का हिसाब देना पड़ा तो यहां के सीएम को तकलीफ हो रही है: पीएम मोदी
टीडीपी के नेता जिन्हें कांग्रेस मुक्त भारत के लिए काम करना चाहिए था, वो अब कांग्रेस पार्टी को सपोर्ट कर रहे हैं: पीएम मोदी
ये भी देखें :जहरीली शराब पर CM योगी ने जताया साजिश का शक, कहा- जांच के बाद होगी कड़ी कार्रवाई
आंध्र के लोग जाग जाइए, ये कल फोटो खिंचवाने के लिए दिल्ली जाने वाले हैं: पीएम मोदी
चंद्रबाबू नायडू पर हमला करते हुए पीएम ने कहा, सीनियर हैं दल बदलने में, आप सीनियर हैं नए-नए दलों से गठबंधन करने में, आप सीनियर हैं अपने खुद के ससुर के पीठ पर छूरा भोंकने में, आप सीनियर हैं एक चुनाव के बाद दूसरा चुनाव हारने में।
उन्होंने आंध्र के गरीबों के लिए नई योजनाओं को चलाने का वादा किया था लेकिन मोदी की योजनाओं पर ही अपना स्टिकर लगा दिया है: पीएम मोदी
आंध्र के सीएम ने राज्य के इंफ्रास्ट्रक्चर को विकसित करने का वादा किया था लेकिन वह उससे मुकर गए। उन्होंने अमरावती के पुनर्विकास का वादा किया था, लेकिन अब वह खुद के विकास में लगे हैं: पीएम मोदी
केंद्रीय सरकार ने "हृदय योजना" के तहत अमरावती को विरासत शहर के रूप में चुना है: पीएम मोदी
हमारी सरकार भारत को एक स्वच्छ ईंधन अर्थव्यवस्था बनाने के लिए लगातार काम कर रही है और इस दिशा में कई परियोजनाएं भी शुरू की गई हैं: पीएम मोदी
न्यू इंडिया को एक नई, साफ-सुथरी, प्रदूषण रहित आर्थिक ताकत बनाना हमारा लक्ष्य है: पीएम मोदी
केंद्र सरकार विपरीत परिस्थितियों में तेल और गैस की जरूरतों को पूरा करने के लिए विभिन्न स्थानों पर तेल भंडार बना रही है: पीएम मोदी
अमरावती को 'ऑक्सफोर्ड' कहा जाता है और दूसरे जगहों से युवा यहां अपने सपने पूरे करने आते हैं: पीएम मोदी
ये भी देखें :गुंटूर में रैली से पहले पीएम के खिलाफ लगाए गए ‘मोदी अब कभी भी नहीं’ के पोस्टर
गैस कनेक्शन देने का काम 1955 में शुरू किया गया था। 60 साल में केवल 12 करोड़ कनेक्शन ही दिए गए थे। जबकि हमारी सरकार ने केवल 4 सालों में 13 करोड़ गैस कनेक्शन दिए: पीएम मोदी
उज्जवला योजना के तहत गरीबों, दलितों और जनजातियों को मुफ्त गैस कनेक्शन देने का काम भी तेज गति से आगे बढ़ रहा है: पीएम मोदी
उन्होंने अमरावती के नव-निर्माण का वादा किया था लेकिन वह खुद के निर्माण में लग गए हैं: पीएम मोदी
ये लोग देश में झूठ का धुआं फैलाने में लगे हैं। ये लोग झूठ की बुनियाद पर महामिलावट का खेल खेलने लगे हैं। इस संगत का असर आंध्र के सीएम पर भी दिख रहा हैः पीएम मोदी
�
�