WhatsApp Loan: व्हाटसएप पर सेकेंडों में मिलेगा लोन, नहीं भरना पड़ेगा कोई फार्म, जानिये कैसे

WhatsApp Loan Apply: लोन लेने के लिए आपको न तो कोई कागजात देने होगें और नही को फार्म भरना पड़ेगा। दरअसल, एक फिनटेक कंपनी CASHe भारतीय यूजर्स को वॉट्सऐप पर इंस्टैंट लोन दे रही है।

Report :  Jugul Kishor
Update:2022-12-02 10:40 IST

WhatsApp (Pic: Social Media)

WhatsApp: भागदौड़ भरी जिंदगी में यदि अगर आपको तत्काल पैसों की जरुरत है तो अब बैंक में चक्कर लगाने की जरुरत नहीं है। अब आप व्हाट्सएप से सेकेंडों में लोन प्राप्त कर सकते हैं। व्हाटसएप का उपयोग करने वाले भारतीय लोग अब पल भर में ऋण प्राप्त कर सकते हैं। लोन लेने के लिए आपको न तो कोई कागजात देने होगें और नही को फार्म भरना पड़ेगा। दरअसल, एक फिनटेक कंपनी CASHe भारतीय यूजर्स को वॉट्सऐप पर इंस्टैंट लोन दे रही है। इस सुविधा के लिए कंपनी ने हाल ही में चैटबॉट सॉल्यूशन प्रोवाइडर Jio Haptik के साथ पार्टनरशिप की है।

वॉट्सऐप पर भारतीय यूजर्स बिना कोई कागजात और फार्म भरे 30 सेकंड के अंदर आसानी से लोन हासिल कर सकेंगे। बता दें कि केवाईसी पूरा करने के लिए CASHe का अपना सिस्टम है। एक बार यूजर वेरिफाई हो जाने के बाद कंपनी यूजर्स को बड़ी आसानी से लोन दे सकती है।

CASHe को लोन लेने वाले यूजर की पृष्ठभूमि चेक करने के लिए केवल उसके नाम की जरुरत होती है, यूजर का जो नाम पैन कार्ड पर पंजीकृत है। ऋण प्राप्त करने के लिए, उपयोगकर्ताओं को व्हाट्सएप नंबर के माध्यम से CASHe से जुड़ना पड़ेगा।

50,000 व्हाटसएप उपयोगकर्ता ले चुके हैं लोन

CASHe के सह-संस्थापक और मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी स्वपन राजदेव ने कहा कि जब से कंपनी अपने व्हाट्सएप चैटबॉट के साथ लाइव हुई है, CASHe ने 25 करोड़ रुपये से अधिक के 50,000 से अधिक लोगों को लोन दे चुके हैं। 

व्हाटसएप पर CASHe के माध्यम से कैसे मिलेगा लोन

व्हाटसएप यूजर्स को सबसे पहले अपने फोने में CASHe का व्हाटसएप नंबर +91 8097553191 सेव करना पड़ेगा। नंबर सेव करने के बाद में CASHe को Hi लिखकर मैसेज भेजें। Hi मैसेज लिखते ही आपके पास में दो ऑप्शन आ जाएंगे। गेट इंस्टैंट क्रेडिट लाइन और ऑप्शंस। लोन लेन लेने के लिए गेट इंस्टैंट क्रेडिट लाइन पर क्लिक करें। उसके बाद में आपके पैन कार्ड में जो नंबर दर्ज उसे अंकित करें। फिर AI पावर्ड बॉट आपके इनपुट को वेरिफाई करेगा और आपका KYC चेक करेगा। वेरीफाई हो जाने के बाद में आपके 30 सेकेंड के अंदर 5000 हजार रुपये मिल जाएंगे।   

Tags:    

Similar News