अरुण जेटली ने दिए संकेत- रेल बजट नहीं होगा लोकलुभावन, बढ़ सकते हैं किराए!

Update: 2016-12-20 12:24 GMT
वित्त मंत्री ने बताया- 30 जून की आधी रात चलेगा संसद सत्र, राष्ट्रपति करेंगे लॉन्च GST

नई दिल्ली: वित्त मंत्री अरुण जेटली ने मंगलवार को रेलवे के रोडमैप पर चर्चा संकेत दिया कि इस बार का रेल बजट लोकलुभावन नहीं होगा। साथ ही नई घोषणाएं भी नहीं की जाएंगी। ये बातें अरुण जेटली ने भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) की ओर से आयोजित भारतीय रेल में लेखा सुधारों पर राष्ट्रीय सम्मेलन में कही।

गौरतलब है कि फ़रवरी के पहले हफ्ते में वित्त मंत्री आम बजट पेश करेंगे। देश के इतिहास में कई साल बाद ऐसा मौका देखने को मिलेगा आएगा जब रेल बजट आम बजट के साथ ही पेश होगा।

ये भी पढ़ें ...नोटबंदी: जेटली ने डिजिटल पेमेंट पर छोटे कारोबारियों को दी बड़ी राहत, टैक्स में मिलेगी छूट

लोकलुभावन नहीं होगा अगला बजट

अरुण जेटली ने संबोधन में कहा, कि केंद्र सरकार बजट में इस बार लोकलुभावन उपायों से बचने का प्रयास करेगी। रेलवे स्टेशन के बुनियादी ढांचे में सुधार आदि पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा। जेटली बोले, 'वाणिज्यिक गतिविधियों के लिए रेलवे परिसंपत्तियों के जरिए पैसे की कमाई, ट्रेन आतिथ्य को आउटसोर्स करना है। लेकिन सबसे जरूरी बात यह है कि रेलवे यात्रियों से अपील करेगा कि वो मिलने वाली सुविधाओं का भुगतान करें।'

गौरतलब है कि मौजूदा वक्त में रेलवे को यात्री टिकट पर यात्रा की लागत के रूप में सिर्फ 57 फीसदी रकम प्राप्त होती है। यानी अगर रेलवे यात्रा की लागत पर 100 रुपए खर्च होते हैं तो उसे यात्रियों की तरफ से सिर्फ 57 रुपए ही मिलते हैं। यानी बाकी रकम पर सरकार सब्सिडी देती है।

ये भी पढ़ें ...अरुण जेटली का पलटवार कहा- एक बार पुराने नोट जमा करने पर नहीं होगा कोई सवाल

लोकलुभावनवाद को समझाया

सीआईआई की ओर से आयोजित भारतीय रेल में लेखा सुधारों पर राष्ट्रीय सम्मेलन में बोलते हुए अरुण जेटली ने कहा कि 'दुनियाभर में वही संगठन सफल है जहां वित्तीय मॉडल का अनुसरण किया जाता है और जहां लोग हर उस सुविधा के लिए भुगतान करते हैं जिसका वो इस्तेमाल करते हैं।' उन्होंने कहा कि 'लोकलुभावनवाद कहता है कि लोग उस सुविधा के लिए भुगतान न करें जिसका वो इस्तेमाल करते हैं लेकिन इस सिद्धांत के आधार पर परिवहन के बड़े संचालक काम नहीं कर सकते हैं।

आउटसोर्सिंग पर जोर

वित्त मंत्री का कहना है कि 'रेलवे का कोर फंक्शन ट्रेन चलाना और सुविधाएं देना है। हॉस्पिटैलिटी सेक्टर रेलवे का प्रमुख काम नहीं है। ऐसे में इस तरह की गतिविधियों के लिए आउटसोर्सिंग को अपनाया जाना चाहिए। दुनियाभर में आउटसोर्सिंग का यह सिद्धांत चलन में है।'

कैश सिस्टम हो कलेक्शन में तब्दील

अरुण जेटली ने यह भी कहा कि 'रेलवे की योजना कैश सिस्टम से कलेक्शन सिस्टम में तब्दील होने की है। ऐसे में अकाउंटिंग रिफॉर्म परफॉर्मेन्स को बेहतर तरीके से दिखाएंगे।'

Tags:    

Similar News