Arvind Kejriwal Statement: केजरीवाल का तीखा हमला, भाजपा का मिशन “केजरीवाल हटाओ”, पूछो पांच साल क्या किया “केजरीवाल को खूब गाली दी”

Arvind Kejriwal Statement: केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी गायब है। उनके पास ना CM चेहरा है, ना टीम है, ना प्लानिंग है और ना दिल्ली के लिए कोई विज़न है। उनका केवल एक ही नारा है, केवल एक ही नीति है और केवल एक ही मिशन है - “केजरीवाल हटाओ”।

Report :  Network
Update:2024-12-15 14:41 IST

केजरीवाल का तीखा हमला, भाजपा का मिशन “केजरीवाल हटाओ”, पूछो पांच साल क्या किया “केजरीवाल को खूब गाली दी”  (PHOTO: Social media )

Arvind Kejriwal Statement: आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल ने आज कहा कि पार्टी ने सभी 70 सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं और पार्टी पूरे आत्मविश्वास और पूरी तैयारी के साथ चुनाव लड़ रही है।

भाजपा के प्रति आक्रामक रुख दिखाते हुए केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी गायब है। उनके पास ना CM चेहरा है, ना टीम है, ना प्लानिंग है और ना दिल्ली के लिए कोई विज़न है। उनका केवल एक ही नारा है, केवल एक ही नीति है और केवल एक ही मिशन है - “केजरीवाल हटाओ”।

पूर्व मुख्यमंत्री कहते हैं कि उनसे पूछो 5 साल क्या किया, तो वो जवाब देते हैं - “केजरीवाल को खूब गाली दी”। हमारी पार्टी के पास दिल्ली वालों के विकास के लिए विज़न है, प्लान है और उसे लागू करने के लिए पढ़े लिखे लोगों की एक अच्छी टीम है। पिछले दस सालों में किए कामों की लंबी लिस्ट है। दिल्ली वाले काम करने वालों को वोट देंगे, ना कि गाली देने वालों को।

केजरीवाल ने अपने इस ट्वीट के साथ पार्टी की चौथी और अंतिम लिस्ट पोस्ट की है।

इससे पहले केजरीवाल ने एक ट्वीट कर कस्तूरबा नगर की स्थानीय जनता के बीच सक्रिय रमेश पहलवान एवं कुसुमलता का आम आदमी पार्टी परिवार में हार्दिक स्वागत है।

दिल्ली के लिए यह बड़ा घटनाक्रम है जब भाजपा पार्षद कुसुमलता अपने पति रमेश पहलवान के साथ आप में शामिल हुई हैं। कुसुमलता की यह घर वापसी है इससे पहले वह 2013 में आप में शामिल हुई थीं और 2017 तक आप में रही थीं।

Tags:    

Similar News