Maharashtra Election 2024: बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान NCP (अजित गुट) में, पिता की सीट से लड़ेंगे चुनाव

Maharashtra Election 2024: जीशान ने एनसीपी प्रमुख अजित पवार और सुनीत तटकरे की मौजूदगी में पार्टी सदस्यता ग्रहण की।;

Report :  Network
Update:2024-10-25 09:19 IST

Maharashtra Election 2024:Baba Siddiqui an Son Zeeshan Siddiqui(Pic:Social Media)

Maharashtra Election 2024: विधानसभा चुनाव में राजनीति पार्टियों जीत के लिए अभी से जुगाड़ बैठाने में जुट गई हैं। हर पार्टी जीतने वाले नेता को ही टिकट देना चाहती है। इस बीच दल बदल का भी दौर जारी है। नेता अपनी सेटिंग करने में लगे हैं। कोई टिकट न मिलने पर पार्टी छोड़ दूसरी पार्टी में जा रहा है तो कोई जीतने वाले नेता को अपनी पार्टी में शामिल करने की जोर आजमाइश में जुटा है। ताजा मामला बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान का है।

बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी शुक्रवार को एनसीपी अजित गुट का दामन थाम लिया। अब एनसीपी अतिज गुट के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे। एनसीपी ने जीशान सिद्दीकी को बांद्रा पूर्व सीट से पार्टी का उम्मीदवार भी घोषित कर दिया है। जीशान ने एनसीपी प्रमुख अजित पवार और सुनीत तटकरे की मौजूदगी में पार्टी सदस्यता ग्रहण की। बता दें कि कांग्रेस ने उनको विधानपरिषद के लिए हुए चुनाव में क्रॉस वोटिंग के आरोप में पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया था।

जीशान ने किया जीत का दावा

एनसीपी में शामिल होने के बाद जीशान सिद्दीकी ने कहा कि मुझे बांद्रा ईस्ट से टिकट देकर अजित पवार ने मेरे पर भरोसा जताया है। मुझे यकीन है कि सभी लोगों के प्यार और समर्थन से मैं बांद्रा ईस्ट फिर से जरूर जीतूंगा। उन्होंने कहा, यह मेरे और मेरे परिवार के लिए एक भावनात्मक दिन है। इस कठिन समय में मुझ पर विश्वास करने के लिए मैं अजीत पवार, प्रफुल्ल पटेल, सुनील तटकरे का आभारी हूं। 

बीजेपी के दो नेता भी एनसीपी में

वहीं, भाजपा नेता निशिकांत भोसले पाटिल और पूर्व भाजपा सांसद संजयकाका पाटिल ने भी पाला बदल लिया है। दोनों नेता एनसीपी अजित गुट में शामिल हो गए हैं। दोनों ने पार्टी प्रमुख अजीत पवार की मौजूदगी में एनसीपी का दामन थामा। संजयकाका पाटिल और निशिकांत भोसले को उनके निर्वाचन क्षेत्रों के लिए ।ठ फॉर्म दिए गए हैं। वे महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के लिए एनसीपी के आधिकारिक उम्मीदवार हैं। निशिकांत भोसले इस्लामपुर से और संजयकाका पाटिल तासगांव से विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं।

निशिकांत भोसले बोले-इसलिए मुझे NCP में आना पड़ा

NCP में शामिल होने के बाद भाजपा नेता निशिकांत भोसले पाटिल ने कहा कि बीजेपी के मेरे नेता देवेंद्र फडणवीस के आदेश से आज मैं एनसीपी में शामिल हुआ हूं। गठबंधन में इस्लामपुर विधानसभा सीट एनसीपी के हिस्से में गई है इसलिए मुझे भाजपा से एनसीपी में आना पड़ा। मैं इस्लामपुर सीट से चुनाव जीतूंगा। मुझे उम्मीद है कि लोग इसे स्वीकार करेंगे।

Tags:    

Similar News