बाबरी विध्वंस: लालू बोले- मोदी ने आडवाणी को फंसाया, विनय कटियार ने कहा- हो सकता है

बाबरी विध्वंस मामले में सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद बीजेपी नेता और राज्यसभा सांसद विनय कटियार ने राजद प्रमुख लालूप्रसाद यादव के उस बयान के सच होने की आशंका जताई है।;

Update:2017-04-20 17:40 IST
बाबरी विध्वंस मामला: लालू बोले- मोदी ने आडवाणी को फंसाया, विनय कटियार ने कहा- हो सकता है ...

नई दिल्ली: बाबरी विध्वंस मामले में सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद बीजेपी नेता और राज्यसभा सांसद विनय कटियार ने राजद प्रमुख लालूप्रसाद यादव के उस बयान के सच होने की आशंका जताई है, जिसमें उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी पर लालकृष्ण आडवाणी के खिलाफ साजिश रचने का आरोप लगाया था।

यह भी पढ़ें .... बाबरी विवाद : SC ने दिया झटका, आडवाणी समेत 13 वरिष्ठ नेताओं पर चलेगा केस

विनय कटियार ने क्या कहा ?

विनय कटियार ने गुरुवार (20 अप्रैल) को कहा कि हो सकता है लालू प्रासाद यादव का बयान सही हो। मुझे इस बारे में पता नहीं है।

अगली स्लाइड में जानिए क्या कहा था लालू यादव ने ...

क्या कहा था लालू प्रसाद यादव ने ?

लालू ने सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद आरोप लगाया था कि राष्ट्रपति चुनाव के उम्मीदवारों में से आडवाणी का नाम हटाने के लिए पीएम मोदी ने यह साजिश रची है। जबसे राष्ट्रपति पद के लिए लालकृष्ण आडवाणी के नाम की चर्चा शुरू हुई है, सीबीआई ने खुद से सुप्रीम कोर्ट में बाबरी विध्वंस मामले में आडवाणी और अन्य के खिलाफ ट्रायल शुरू कराए जाने का आग्रह किया था। राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी से आडवाणी का नाम काट दिए जाने के लिए यह नरेंद्र मोदी की एक सोची समझी राजनीति का हिस्सा है।

यह भी पढ़ें .... बाबरी मामला : आडवाणी को राष्ट्रपति बनने से रोकने के लिए ही सीबीआई ने किया खेल ?

सुप्रीम कोर्ट ने सुनाया था यह फैसला ?

सुप्रीम कोर्ट ने बाबरी विध्वंस केस में बुधवार (19 अप्रैल) को बड़ा फैसला दिया था। कोर्ट ने आदेश दिया कि बीजेपी के बड़े नेताओं लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, उमा भारती समेत बाकी आरोपियों पर आपराधिक साजिश का मामला चलेगा।

Tags:    

Similar News