Big accident in Uttarakhand: उत्तराखंड में बड़ा हादसा, बस खाई में गिरी, 38 की मौत

Big accident in Uttarakhand: आपदा प्रबंधन अधिकारी अल्मोड़ा विनीत पाल ने बताया कि अभी तक 38 यात्रियों की मौत हो चुकी है। मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है। टीम रेस्क्यू में जुटी है। हादसे में कितने यात्रियों की मौत हुई है, यह रेस्क्यू होने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगी।

Report :  Network
Update:2024-11-04 09:46 IST

Big accident in Uttarakhand (Pic:Social Media)

Big accident in Uttarakhand: उत्तराखंड के अल्मोड़ा में सोमवार को दर्दनाक हादसा हो गया। यह हादसा उस समय हुआ जब अल्मोड़ा जिले के मार्चुला के पास एक बस खाई में गिर गई। इस दर्दनाक हादसे में 38 से अधिक लोगों की मौत हो गई है। जबकि कई लोग घायल हो गए हैं। सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य में जुट गई। मृतकों की संख्या बढ़ सकती है।

जानकारी के अनुसार, नैनी डांडा से रामनगर जा रही एक बस सोमवार सुबह गीत जागीर नदी के किनारे खाई में गिर गई, जिससे बस में सवार 38 लोगों की मौत हो गई है और कई लोग घायल हो गए।

38 से अधिक यात्रियों की मौत

आपदा प्रबंधन अधिकारी अल्मोड़ा विनीत पाल ने बताया कि अभी तक 38 यात्रियों की मौत हो चुकी है। इस हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है। टीम रेस्क्यू में जुटी है। हादसे में कितने यात्रियों की मौत हुई है, यह रेस्क्यू होने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगी।

सारड बैंड के पास गिरी बस

बताया जा रहा है कि बस नैनीडांडा के किनाथ से सवारियों को लेकर रामनगर जा रही थी। इसी दौरान बस सारड बैंड के पास नदी में गिर गई।

सीएम ने किया मुआवजे क एलान, एआरटीओ प्रवर्तन निलंबित

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने पौड़ी और अल्मोड़ा के संबंधित क्षेत्र के एआरटीओ प्रवर्तन को निलंबित करने के निर्देश दिए हैं। सीएम ने मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रूपये और घायलों को 1-1 लाख रुपये की सहायता राशि देने का निर्देश दिया है। आयुक्त कुमाऊं मंडल को घटना की मजिस्ट्रेट जांच के निर्देश दिए गए हैं।

55 से ज्यादा यात्री बस में सवार थे 

बस 40 सीटर थी। बस में 55 से ज्यादा यात्री थे। हादसे के बाद कुछ यात्री खुद ही बस से बाहर निकल आए। कुछ लोग छिटक कर नीचे गिर गए। घायल लोगों ने ही जानकारी दूसरों तक पहुंचाई। मौके पर राहत एवं बचाव कार्य चल रहा है। 

Tags:    

Similar News