स्वच्छ भारत पर मोदी के मुरीद हुए बिल गेट्स, कहा- सिर्फ भाषण नहीं, काम करके दिखाया
बिल गेट्स ने लिखा पिछले 3 सालों में स्वच्छता और खुले में शौच को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी ने सिर्फ भाषण ही नहीं दिया है बल्कि उस पर काम भी किया है।
नई दिल्ली: माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स ने पीएम नरेंद्र मोदी की तारीफ की है। पीएम मोदी द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान और इंडिया को खुले में शौच से मुक्त करने के प्रयास को लेकर अपने ब्लॉग में बिल गेट्स ने लिखा है कि पिछले 3 सालों में स्वच्छता और खुले में शौच को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी ने सिर्फ भाषण ही नहीं दिया है बल्कि उस पर काम भी किया है। पीएम मोदी ने ऐसी समस्या को उठाया है, जिसके बारे में लोग सोचना भी पसंद नहीं करते।
अगली स्लाइड में पढ़ें पूरी खबर ...
तीन साल पहले पीएम मोदी ने लोगों के स्वास्थ्य को लेकर एक ऐसी साहसिक टिप्पणी की, जिसे हमने आज तक किसी निर्वाचित सदस्यों के मुंह से नहीं सूना। आज इसका बहुत असर पड़ता दिख रहा है। उन्होंने लिखा है कि स्वच्छता की समस्या को हल करके हर साल हजारों जिंदगी को बचाया जा सकता है। इससे लड़कियां स्कूलों की ओर आकर्षित होंगी और देश की इकॉनमी भी मजबूत होगी।