बड़ा चालाक निकला BJP का नेता: हत्या करने के बाद अपनी कार पर भी चलवा ली गोली

हत्या काफी बर्बर तरीके से की गई थी। सबसे पहले तो युवक को गोली मारी गई फिर उसके सिर पर गाड़ी चढ़ा दी गई। जिससे उसकी मौत हो गई। ये हत्या बीजेपी नेता राजेश सिंह ने की थी।;

Update:2020-10-04 13:46 IST
बड़ा चालाक निकला BJP का नेता: हत्या करने के बाद अपनी कार पर भी चलवा ली गोली
जब नेता जी पूछताछ की गई तो उन्होंने हत्या करवाने की बात स्वीकार कर ली। इस वारदात में कुल 8 लोग शामिल थे। उनकी गिरफ्तारी की जा चुकी है।
  • whatsapp icon

मशेदपुर: बीजेपी नेता राजेश सिंह ने चिंकी यादव नाम के युवक को अपनी गाड़ी से ठोकर मारी और 300 मीटर तक उसको खदेड़ा दिया। फिर सड़क पर गिरने पर उस पर चार गोली मारी।

जब दिल नहीं भरा तो पत्थर से सिर कुचला। उसके बाद अपनी गाड़ी को बैक कर उसके सिर पर चढ़ा दी। उसके बाद राजेश खुद अपनी गाड़ी पर गोली चला कर थाने पहुंचे और मामला दर्ज करवाने लगे कि हम पर गोली चली है। पुलिस ने जब इस पूरे मामले में जांच की तो सच बाहर आ गया।

क्या है ये पूरा मामला

दरअसल झारखंड के मशेदपुर के मानगो में शातिर अपराधी चिंकी यादव की शुक्रवार रात को हत्या कर दी गई। हत्या काफी बर्बर तरीके से की गई थी। सबसे पहले तो उसे गोली मारी गई फिर उसके सिर पर गाड़ी चढ़ा दी गई।

जिससे उसकी मौत हो गई। ये हत्या बीजेपी नेता राजेश सिंह ने की थी। जो कि जांच के बाद अब साबित हो चुका है।

बीजेपी नेता राजेश सिंह ने हत्या करने के बाद पुलिस से बचने के लिए खूब नाटक किया था।

हत्या के बाद वे एमजीएम थाना पहुंचे थे और पुलिस से कहा कि अज्ञात लोगों ने हम पर गोली चलाई है। गाड़ी में गोली के निशान भी मौजूद थे। थाने में नेता जी के समर्थक भी पहुंचने लगे कि नेता जी पर गोली चली है। इसी तरह थाने में ड्रामा चलता रहा।

Jharkhand Police
बीजेपी नेता की गाड़ी के पास जांच करती पुलिस(फोटो:सोशल मीडिया)

ये भी पढ़ेंः योगी ने गंवाया अपना किला, अब राहुल-प्रियंका को मिला यूपी का रास्ता

पुलिस ने ऐसे कर दिया घटना का खुलासा

उसी वक्त पुलिस को सूचना मिली कि मानगो में ही शातिर अपराधी चिंकी यादव की हत्या कर दी गई है। पुलिस ने हत्या और गोली कांड को एक साथ, एक समय और एक ही घटना स्थल से मिलान करके देखा तो सच सामने आ गया।

उसके बाद रात में ही बीजेपी नेता से पुलिस थाने में सख्ती के साथ पूछताछ की गई तो उसने सब कुछ सच-सच उगल दिया। आरोपी ने बताया कि हत्या में 8 लोग शामिल थे। पुलिस ने इसमें चार लोगों को गिरफ्तार किया है और 9 एमएम की दो पिस्टल भी बरामद की जिससे गोली चली थी।

ये भी पढ़ेंः राहुल-प्रियंका की पीड़ित परिवार से मुलाक़ात, लिपट कर रोई मां, कुछ ऐसा रहा नजारा

बीजेपी नेता ने बर्बरता से की थी हत्या

दरअसल, बीजेपी नेता राजेश ने चिंकी यादव को अपनी गाड़ी से ठोकर मारी और 300 मीटर तक उसको खदेड़ा था। फिर सड़क पर गिरने पर उस पर चार गोली मारी। जब दिल नहीं भरा तो पत्थर से सिर कुचला।

उसके बाद अपनी गाड़ी को बैक कर उसके सिर पर चढ़ा दी। उसके बाद राजेश खुद अपनी गाड़ी पर गोली चला कर थाने पहुंचे और मामला दर्ज करवाने लगे कि हम पर गोली चली है।

वहीं इस पूरे मामले में सिटी एसपी सुभाष चंद्र जाट का कहना है कि मानगो में एक अपराधी चिंकी यादव का मर्डर हुआ था। साथ ही उसी वक्त एक बीजेपी नेता राजेश सिंह पर गोली चली जिन पर पहले से ही कई केस दर्ज हैं।

जब नेता जी पूछताछ की गई तो उन्होंने हत्या करवाने की बात स्वीकार कर ली। इस वारदात में कुल 8 लोग शामिल थे। उनकी गिरफ्तारी की जा चुकी है।

पिस्तौल से फायरिंग की प्रतीकात्मक फोटो (सोशल मीडिया)

ये भी पढ़ें: सुशांत केस: रिया चक्रवर्ती से ED की पूछताछ, इन सवालों के देने होंगे जवाब

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

न्यूजट्रैक के नए ऐप से खुद को रक्खें लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड । हमारा ऐप एंड्राइड प्लेस्टोर से डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें - Newstrack App

Tags:    

Similar News