Delhi Election 2024 : दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए BJP की दूसरी सूची जारी, 29 नामों का ऐलान

Delhi Election 2024 : दिल्ली में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासत तेज हो गई है। भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है। इस सूची में 29 नामों का ऐलान किया है।;

Newstrack :  Newstrack - Network
Update:2025-01-11 21:45 IST
Delhi Election

BJP (Pic- Social Media)

  • whatsapp icon

Delhi Election 2024 : दिल्ली में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासत तेज हो गई है। भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है। इस सूची में 29 नामों का ऐलान किया है। आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता कपिल मिश्रा को दिल्ली के करावल नगर निर्वाचन क्षेत्र से मैदान में उतारा गया है।

भारतीय जनता पार्टी ने 29 उम्मीदवारों की सूची में हरीश खुराना को मोती नगर और प्रियंका गौतम को कोंडली से पार्टी का उम्मीदवार बनाया गया है। राज करण खत्री को नरेला, सूर्य प्रकाश खत्री को तिमारपुर, गजेंद्र दराल को मुंडका, बजरंग शुक्ला को किराड़ी, करण सिंह कर्मा को सुल्तानपुर माजरा, करनैल सिंह को शकूर बस्ती और तिलक राम गुप्ता को त्रिनगर से मैदान में उतारा गया है।

रोहतास बिधूड़ी को तुगलकाबाद से टिकट मिला

सदर बाजार से मनोज कुमार जिंदल, चांदनी चौक से सतीश जैन, मटिया महल से दीप्ति इंदौरा, मादीपुर से उर्मिला कैलाश गंगवाल, हरि नगर से श्याम शर्मा, तिलक नगर से श्वेता सैनी, विकासपुरी से पंकज कुमार सिंह, उत्तम नगर से पवन शर्मा, द्वारका से प्रद्युम्न राजपूत, मटियाला से संदीप सहरावत, नजफगढ़ से नीलम पहलवान, पालम से कुलदीप सोलंकी, राजिंदर नगर से उमंग बजाज, कस्तूरबा नगर से नीरज बसोया और रोहतास बिधूड़ी को तुगलकाबाद से टिकट मिला है।  

पहली सूची में 29 नामों का किया था ऐलान

बता दें कि बीजेपी ने अपनी उम्मीदवारों पहली लिस्ट चार जनवरी को जारी की थी। इस सूची में 29 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया था। पार्टी ने आम आदमी पार्टी के संयोजक केजरीवाल के खिलाफ पूर्व सांसद प्रवेश वर्मा को मैदान में उतारा है। भाजपा ने प्रवेश वर्मा को नई दिल्ली विधानसभा सीट से टिकट दिया है। प्रवेश वर्मा आप के उम्मीदवार अरविंद केजरीवाल के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे। वहीं कांग्रेस ने यहां से संदीप दीक्षित को टिकट दिया है। करोल बाग से दुष्यंत गौतम, राजौरी गार्डन से मनजिंदर सिंह सिरसा, बिजवासन से कैलाश गहलोत और गांधी नगर से अरविंदर सिंह लवली को पार्टी ने टिकट दिया है।

Tags:    

Similar News