CBI का बड़ा खुलासा: रिश्वत लेकर A++ ग्रेड देने का खेल, NAAC टीम के सदस्य और शिक्षण संस्थान के पदाधिकारी गिरफ्तार

CBI action on corruption: रेटिंग घोटाले मामले में गुन्टूर के शिक्षण संस्थान के पदाधिकारियों और NAAC निरीक्षण टीम के सदस्यों समेत 10 गिरफ्तार कर लिए गए हैं।;

Report :  Sanjay Tiwari
Update:2025-02-02 15:23 IST

CBI action on corruption

CBI action on corruption: बीते दिनों उत्तर प्रदेश के तकरीबन हर विश्वविद्यालय में NAAC टीम ने निरीक्षण करके अधिकांश को A++ ग्रेड देकर उनका मान बढ़ा दिया। कई विश्वविद्यालयों में पढ़ने वाले छत्र व अध्यापकों तक को नैक की टीम के इस फ़ैसले पर हैरत हुई।पर बिल्ली के गले में घंटी बाँधे कौन।लेकिन आज जब नैक की टीम विश्वविद्यालयों के कुछ लोगों के बीच की दुरभि संधि A++ ग्रेड देने को लेकर उजागर हुई है, तब फिर सबके सिले हुए मुँह खुलने लगे हैं, हालाँकि सीबीआई ने ग्रेडेशन देने के जिस घोटाले का पर्दाफाश किया है, उसका रिश्ता उत्तर प्रदेश से नहीं बल्कि आंध्र प्रदेश से जुड़ता है। 

CBI ने नेशनल असेसमेंट एंड एक्रेडिटेशन काउंसिल (NAAC) की रेटिंग में घोटाले का बड़ा खुलासा किया है। गुन्टूर, आंध्र प्रदेश के कोनेरु लक्ष्मैया एजुकेशन फाउंडेशन (KLEF) के पदाधिकारियों और NAAC निरीक्षण टीम के सदस्यों समेत 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

CBI के अनुसार, यह शिक्षण संस्थान रिश्वत देकर A++ रेटिंग हासिल करने की कोशिश कर रहा था। इस मामले में NAAC निरीक्षण टीम के चेयरमैन और कई सदस्य भी शामिल पाए गए। CBI ने मामले की जांच करते हुए देशभर में 20 जगहों पर छापेमारी की, जिसमें चेन्नई, बेंगलुरु, विजयवाड़ा, पलामू, संबलपुर, भोपाल, बिलासपुर, गौतम बुद्ध नगर और नई दिल्ली शामिल हैं। इस दौरान 37 लाख रुपये कैश, 6 लैपटॉप, iPhone 16 Pro, सोने का सिक्का और कई अन्य आपत्तिजनक दस्तावेज जब्त किए गए।

गिरफ्तार किए गए आरोपी:

शिक्षण संस्थान के पदाधिकारी:

1. जी.पी. सारधी वर्मा, कुलपति, KLEF, गुन्टूर

2. कोनेरु राजा हरीन, उपाध्यक्ष, KLEF

3. ए. रामकृष्ण, निदेशक, KL यूनिवर्सिटी, हैदराबाद

NAAC निरीक्षण समिति के सदस्य:

4. समरेन्द्र नाथ साहा, कुलपति, रामचंद्र चंद्रवंशी यूनिवर्सिटी (NAAC चेयरमैन)

5. राजीव सिजारिया, प्रोफेसर, JNU, दिल्ली (NAAC कोऑर्डिनेटर)

6. डी. गोपाल, डीन, भारत इंस्टीट्यूट ऑफ लॉ

7. राजेश सिंह पवार, डीन, जागरण लेकसिटी यूनिवर्सिटी, भोपाल

8. मानस कुमार मिश्रा, निदेशक, जीएल बजाज इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी

9. गायत्री देवराजा, प्रोफेसर, दावणगेरे यूनिवर्सिटी

10. बुलु महाराणा, प्रोफेसर, संबलपुर यूनिवर्सिटी

CBI ने आरोपियों के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम और IPC की धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। मामले में शामिल अन्य आरोपियों की भी जांच की जा रही है और जल्द ही और गिरफ्तारियां हो सकती हैं।

Tags:    

Similar News