'राजनीतिक पार्टियों को चुनावी घोषणा पत्र में वादों का अधिकार, मगर...', बोले CEC राजीव कुमार

Lok Sabha Elections 2024: मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा, 'राजनीतिक दलों को भी अपने चुनावी घोषणा पत्र में वादे करने का अधिकार है। वहीं मतदाताओं को भी...

Written By :  aman
Update: 2024-02-24 11:48 GMT

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार (Social Media) 

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार (CEC Rajiv Kumar) शनिवार (24 फरवरी) को तमिलनाडु पहुंचे। राजीव कुमार ने चेन्नई में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। मीडिया को संबोधित करते हुए सीईसी ने कहा, 'राजनीतिक दलों को भी अपने चुनावी घोषणा पत्र में वादे करने का अधिकार है। वहीं, मतदाताओं को भी पार्टियों द्वारा आश्वासनों की पूर्ति के बारे में जानने का पूरा अधिकार है'।

CEC दिए नकद वितरण पर रोक के निर्देश

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने इस दौरान प्रवर्तन एजेंसियों को सतर्क रहने तथा नकदी एवं मुफ्त वितरण रोकने के आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि, तमिलनाडु में अधिकांश राजनीतिक पार्टियों ने एक ही चरण में चुनाव कराने की मांग की है।

'हम भ्रष्टाचार मुक्त चुनाव चाहते हैं'

मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा, 'भारतीय निर्वाचन आयोग बेहद गंभीर है। सभी जिलाधिकारियों एवं सभी प्रवर्तन एजेंसियों को इस बारे में बताया गया है कि हम भ्रष्टाचार मुक्त चुनाव चाहते हैं। हम स्वतंत्र, निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव की इच्छा रखते हैं। उन्होंने कहा, प्रलोभन मुक्त से हमारा मतलब है कि, चुनाव में धन का दुरुपयोग बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।' 

नकदी-गिफ्ट वितरण रोकने के निर्देश

मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में आगे कहा, 'कानून लागू करने वाली एजेंसियों को सतर्क रहने की जरूरत है। साथ ही, नकदी, गिफ्ट आदि के वितरण रोकने का भी निर्देश दिया गया है। उन्होंने कहा, हमारे पास कुछ बूथों का प्रबंधन पीडब्ल्यूडी कर्मचारियों, महिलाओं और युवाओं द्वारा किया जाएगा। इस प्रक्रिया से वो सशक्त बनेंगे। ये उनकी क्षमताओं और सशक्तिकरण का प्रदर्शन है। सीईसी ने कहा, सभी मतदान केंद्रों पर पेयजल, बिजली, शौचालय, रैंप और व्हीलचेयर जैसी सुविधाएं सुनिश्चित की जाएगी।'

राजीव कुमार- ये सच नहीं

वहीं, 'फर्जी खबर' (Fake news) से जुड़े एक सवाल के जवाब में मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने कहा कि, 'आज फर्जी खबरें चल रही हैं जैसा आपने बताया कि, चुनाव की तारीखों की घोषणा हो गई है। ये खबर सच नहीं है। पूरी तरह फेक है।'

Tags:    

Similar News