#AgustaWestland :कोर्ट ने क्रिश्चियन मिशेल की CBI रिमांड 5 दिन बढ़ाई
अगस्ता वेस्टलैंड मामले में सीबीआई की स्पेशल कोर्ट ने बिचौलिए क्रिश्चियन मिशेल की सीबीआई रिमांड 5 दिनों के लिए बढ़ा दी है। आपको बता दें, मिशेल को 5 दिनों तक पूछताछ के बाद स्पेशल सीबीआई जज अरविंद कुमार की कोर्ट में पेश किया गया था।
नई दिल्ली : अगस्ता वेस्टलैंड मामले में सीबीआई की स्पेशल कोर्ट ने बिचौलिए क्रिश्चियन मिशेल की सीबीआई रिमांड 5 दिनों के लिए बढ़ा दी है। आपको बता दें, मिशेल को 5 दिनों तक पूछताछ के बाद स्पेशल सीबीआई जज अरविंद कुमार की कोर्ट में पेश किया गया था। सीबीआई ने कोर्ट से मिशेल की 9 दिनों की रिमांड मांगी थी लेकिन उसे 5 दिन ही बढ़ाया गया है।
ये भी देखें : अगस्ता वेस्टलैंड: मिशेल ने जिस बैंक अकाउंट से नेताओं को भेजे पैसे उसकी डिटेल गायब
क्या थी सीबीआई की दलील
सीबीआई ने कहा, हमें मिशेल से लेटर्स रोगेटरी से संबंधित पूछताछ करनी है, जो 5 देशों से प्राप्त हुआ है। इसके बाद कोर्ट ने रिमांड 5 दिन बढ़ाने का निर्देश दिया। वहीं हैंडराइटिंग और हस्ताक्षर के नमूने देखने के आवेदन पर कोर्ट ने मिशेल के वकील से जवाब देने को कहा है। कोर्ट इस पर मंगलवार को सुनवाई करेगा।
ये भी देखें :अगस्ता वेस्टलैंड: सिर्फ दो घंटे ही सो पाया मिशेल, सीबीआई कर रही है गहन पूछताछ
मिशेल के वकील सिर्फ दो बार मिल सकेंगे
कोर्ट ने मिशेल के वकील को रोज सुबह और शाम में आधे घंटे का समय दिया है मिलने का। इसके साथ ही सीबीआई ब्रिटिश हाई कमिशन को क्रिश्चियन मिशेल से मिलने की इजाजत देने को राजी हो गई है।