मुंबई : देश के शेयर बाजारों में शुक्रवार को मिला-जुला रुख देखने को मिला। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 30.68 अंकों की बढ़त के साथ 32,272.61 पर और निफ्टी 1.20 अंकों की गिरावट के साथ 10,085.40 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 34.3 अंकों की गिरावट के साथ 32,207.63 पर खुला और 30.68 अंकों या 0.10 फीसदी तेजी के साथ 32,272.61 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 32,356.11 के ऊपरी स्तर और 32,138.38 के निचले स्तर को छुआ।
ये भी देखें:राहुल गाँधी के हाथों में कांग्रेस की कमान जल्द, करेंगे बड़े बदलाव!
बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी मिला-जुला रुख देखने को मिला। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 44.38 अंकों की गिरावट के साथ 15,972.74 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 62.46 अंकों की तेजी के साथ 16,687.76 पर बंद हुआ।
ये भी देखें:नन्हीं सी जान है और खतरे हजार हैं: 24 घंटे रिस्क जोन में है आपका बच्चा
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 24.25 अंकों की गिरावट के साथ 10,062.35 पर खुला और 1.20 अंकों या 0.01 फीसदी की मामूली गिरावट के साथ 10,085.40 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 10,115.15 के ऊपरी और 10,043.65 के निचले स्तर को छुआ।
ये भी देखें:बच्चों की सेफ्टी के लिए स्कूल में जारी गाइडलाइन्स: अंजान व्यक्ति से न करें बात, संदिग्ध की दे सूचना
बीएसई के 19 में से आठ सेक्टरों में तेजी रही। तेजी वाले सेक्टरों में सूचना-प्रौद्योगिकी (1.04 फीसदी), प्रौद्योगिकी (0.77 फीसदी), धातु (0.29 फीसदी), तेल और गैस (0.28 फीसदी) और उपभोक्ता गैर-अनिवार्य वस्तु एवं सेवाएं (0.26 फीसदी) रहे।
ये भी देखें:कर सको तो जानें: फेसबुक पर दो प्रोफाइल को कोई नहीं कर सकता कभी ब्लॉक
बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे - ऊर्जा (0.90 फीसदी) दूरसंचार (0.56 फीसदी), उपभोक्ता सेवाएं (0.54 फीसदी), रियल्टी (0.49 फीसदी), पूंजीगत वस्तु (0.36 फीसदी)।