मोदी के तमिलनाडु दौरे में फिर उछला भाषा का मुद्दा, सीएम स्टालिन बोले-हम पर हिंदी न थोपी जाए

तमिलनाडु सीएम एमके स्टालिन ने एक बार फिर भाषा का मुद्दा उठा दिया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी यहां मौजूद हैं और उनकी मौजूदगी में मैं एक महत्वपूर्ण बात कहना चाहता हूं कि हम पर हिंदी नहीं थोपी जानी चाहिए।;

Written By :  Anshuman Tiwari
Update:2022-05-26 21:18 IST

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन। (Social Meida)

Tamil Nadu: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) गुरुवार को तेलंगाना के दौरे (PM Modi Telangana tour) के बाद चेन्नई पहुंचे। प्रधानमंत्री ने चेन्नई में रोड शो करने के बाद जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम (Jawaharlal Nehru Stadium) में 31 हजार करोड़ की परियोजनाओं की लॉन्चिंग की। स्टेडियम में आयोजित समारोह के दौरान तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन (Tamil Nadu Chief Minister MK Stalin) ने एक बार फिर भाषा का मुद्दा उठा दिया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) यहां मौजूद हैं और उनकी मौजूदगी में मैं एक महत्वपूर्ण बात कहना चाहता हूं कि हम पर हिंदी नहीं थोपी जानी चाहिए। तमिल को भी हिंदी के बराबर ही सम्मान दिया जाना चाहिए। 

तमिल को बनाएं आधिकारिक भाषा 

प्रधानमंत्री लंबे समय बाद तमिलनाडु के दौरे पर पहुंचे। पिछले दिनों भी राज्य में तमिल और हिंदी का विवाद उठा था। स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम के दौरान स्टालिन ने एक बार फिर भाषा का मुद्दा उठा दिया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की तमिलनाडु यात्रा के दौरान मैं यह अनुरोध करना चाहता हूं कि हम पर हिंदी न थोपें। 

उन्होंने कहा कि हाईकोर्ट में तमिल को आधिकारिक भाषा का दर्जा दिया जाना चाहिए। उन्होंने कच्चातीवु द्वीप को श्रीलंका से वापस लेने की मांग की। स्टालिन ने कहा कि यह कदम उठाने पर तमिलनाडु के मछुआरे समुद्र में स्वतंत्र ढंग से मछली पकड़ने का काम कर सकेंगे। उन्होंने नीट परीक्षा के विरोध में हाल में पारित विधेयक का जिक्र करते हुए कहा कि हम नीट के पूरी तरह खिलाफ हैं और तमिलनाडु को नीट से छूट दी जानी चाहिए। उन्होंने 14006 करोड़ रुपए की बकाया जीएसटी का भुगतान करने की भी केंद्र सरकार से मांग की। 

पीएम ने तमिल को वैश्विक भाषा बताया 

बाद में अपने संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने भाषाई विवाद से बचने की कोशिश करते हुए तमिल को वैश्विक भाषा बताया। हालांकि इस दौरान उन्होंने दक्षिणी राज्यों पर हिंदी थोपने के संबंध में कोई बात नहीं कही। उन्होंने कहा कि पोंगल और पुथांडु के अवसरों पर केवल तमिलनाडु ही नहीं बल्कि दुनिया के कई अन्य देशों में भी जबर्दस्त उत्साह दिखता है। वैसे स्टालिन के भाषण से भाषा का मुद्दा एक बार फिर गरमाने के आसार हैं।

चेन्नई में प्रधानमंत्री का भव्य रोड शो 

इससे पहले चेन्नई पहुंचने के बाद हवाई अड्डे पर पीएम मोदी का भव्य स्वागत किया गया। पीएम मोदी का स्वागत करने के लिए हवाई अड्डे पर तमिलनाडु के राज्यपाल और अन्य मंत्री मौजूद थे। बाद में पीएम मोदी ने चेन्नई की सड़कों पर रोड शो भी किया। इस रोड शो के दौरान प्रधानमंत्री ने उपस्थित लोगों का अभिवादन किया। रोड शो में काफी संख्या में लोग गुजराती पोशाक पहनकर पहुंचे थे। बाद में वे जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम पहुंचे जहां पर एक 31,000 करोड़ से अधिक की परियोजनाओं की लॉन्चिंग की गई। 

तेलंगाना में की योगी की तारीफ

प्रधानमंत्री तेलंगाना के दौरे के बाद तमिलनाडु पहुंचे। हैदराबाद में आज प्रधानमंत्री मोदी ने एक रैली को संबोधित करते हुए परिवारवाद पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि परिवारवाद से युवाओं को राजनीति में उभरने का मौका नहीं मिलता। इसके साथ ही भ्रष्टाचार भी बढ़ता है। इस दौरान उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ भी की। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में कई जगहों पर पूर्व मुख्यमंत्री इसलिए नहीं जाते थे कि उनकी कुर्सी चली जाएगी मगर योगी ने अंधविश्वास तोड़ते हुए इन स्थानों का दौरा किया। वे दोबारा उत्तर प्रदेश के लोगों का विश्वास हासिल करते हुए मुख्यमंत्री बनने में कामयाब हुए हैं।

Tags:    

Similar News