CM Yogi ने संभल को बताया Islam से भी पुराना, बोले- भगवा मेरी पहचान, एक दिन पूरी दुनिया इसे अपनाएगी
CM Yogi On Sambhal: CM योगी ने संभल को इस्लाम से भी पुराना बताया, कहा भगवा मेरी पहचान और सनातन धर्म पर गर्व है। विदेशी आक्रांताओं के महिमामंडन पर भड़के, औरंगजेब को आदर्श मानने वालों पर कसा तंज।;
CM Yogi On Sambhal: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को संभल को लेकर एक बयान दिया, जिसमें उन्होंने इस ऐतिहासिक शहर का इतिहास इस्लाम से भी पुराना बताया। सीएम योगी ने स्पष्ट किया कि संभल का इतिहास 5000 साल पुराना है और इसे भारत की सनातन संस्कृति का अहम हिस्सा मानते हैं। उन्होंने इस अवसर पर भगवा रंग को अपनी पहचान और सनातन धर्म की गौरवशाली परंपरा के प्रतीक के रूप में प्रस्तुत किया। इसके साथ ही उन्होंने विदेशी आक्रांताओं और विशेष रूप से औरंगजेब के महिमामंडन पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए अपनी स्थिति को स्पष्ट किया।
संभल का है ऐतिहासिक महत्व
सीएम योगी ने उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आयोजित एक मीडिया कार्यक्रम में कहा, "संभल एक ऐतिहासिक सच्चाई का प्रतीक है और मैं हमेशा इसके बारे में खुले तौर पर बात करता रहा हूं।" उन्होंने कहा कि यहां के तीर्थस्थलों का इतिहास बहुत पुराना है, और इस समय तक 68 तीर्थस्थल मिलने चाहिए थे, लेकिन अब तक सिर्फ 18 ही मिल पाए हैं। उन्होंने हाल ही में संभल के शिव मंदिर में 56 साल बाद जलाभिषेक की घटना का भी उल्लेख किया।
भगवा और सनातन धर्म पर गर्व
सीएम योगी ने इस दौरान स्पष्ट किया कि भगवा उनकी और सनातन धर्म की पहचान है। उन्होंने कहा, "भगवा मेरी पहचान है, सनातन धर्म की पहचान है और मुझे इस पर गर्व है। मुझे विश्वास है कि एक दिन पूरी दुनिया इसे अपना लेगी।" उन्होंने कहा कि वे हर धर्म का सम्मान करते हैं, लेकिन किसी को यह अधिकार नहीं कि वह किसी अन्य की आस्था को समाप्त करने का प्रयास करे या किसी की जगह पर कब्जा करें।
औरंगजेब पर तीखा हमला
सीएम योगी ने विदेशी आक्रांताओं और विशेष रूप से औरंगजेब का महिमामंडन करने वालों पर भी तीखा हमला किया। उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस पर भारत आए इंडोनेशिया के राष्ट्रपति ने कहा था कि उनका डीएनए भारत से मेल खाता है। इस पर सीएम योगी ने कहा कि मानसिक रूप से बीमार व्यक्ति ही औरंगजेब को अपना आदर्श मानते हैं। "कोई बुद्धिजीवी इस तरह की गलती नहीं कर सकता," उन्होंने कहा। इसके बाद उन्होंने यह भी कहा कि ऐसे लोग अगर औरंगजेब को आदर्श मानते हैं तो उन्हें अपने पुत्र का नाम औरंगजेब रखने की सलाह दी, साथ ही यह तैयार रहने की चेतावनी दी कि जिस तरह से औरंगजेब ने शाहजहां के साथ किया था, वैसा ही उनके साथ भी हो सकता है।