Delhi MCD Election: PM मोदी का चाहिए आशीर्वाद, 'अहंकार' से नहीं चलती सरकार, जीत पर बोले CM केजरीवाल
Delhi MCD Election Result 2022: एमसीडी चुनाव में AAP ने बीजेपी की 15 साल पुरानी सत्ता को उखाड़ फेंका है। सीएम केजरीवाल ने कहा, 'हमें सबके साथ मिलकर काम करना है।';
Delhi MCD Election Result 2022: दिल्ली नगर निगम चुनाव (MCD) में भारतीय जनता पार्टी (BJP) का 15 साल पुराना किला ध्वस्त हो गया। आम आदमी पार्टी (AAP) ने 'कमल' पर 'झाड़ू' फेर दिया। एमसीडी चुनाव में अपनी बादशाहत कायम रखने के लिए बीजेपी ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी थी। प्रधानमंत्री को छोड़ पार्टी ने सभी वरिष्ठ नेताओं को चुनावी मैदान में प्रचार के लिए उतारा था। मगर, बीजेपी का सिक्का इस बार नहीं चल सका। आज काउंटिंग के दौरान ही शुरुआती रुझानों से ही AAP को बढ़त मिलती नजर आ रही थी, जो बाद में परिणामों में तब्दील हुआ।
दिल्ली नगर निकाय चुनाव में बड़ी जीत दर्ज करने के बाद आम आदमी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं में जोश और उत्साह देखते बन रहा है। बहुमत हासिल करने के बाद AAP संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पार्टी दफ्तर पहुंचे। उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। इस दौरान केजरीवाल ने बीजेपी और कांग्रेस के सहयोग की भी बात कही।
केजरीवाल- PM मोदी का आशीर्वाद चाहिए
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जीत के बाद अपने संबोधन में कहा, 'एमसीडी चुनाव में जो नेता हार गए, वो मायूस न हों। हम उनका भी समर्थन लेंगे। हम दिल्ली को बेहतर बनाएंगे। सबके सहयोग से दिल्ली को ठीक करेंगे। इसके लिए मुझे भाजपा और कांग्रेस का भी सहयोग तथा समर्थन चाहिए। दिल्ली की बेहतरी के लिए हमें केंद्र सरकार से भी मदद चाहिए। हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से दिल्ली को ठीक और व्यवस्थित करने के लिए आशीर्वाद चाहते हैं। अब दिल्ली में काम करना है। इसमें सबकी ड्यूटी लगेगी।'
'हमने सिर्फ मुद्दों की राजनीति की'
आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा, 'हम अपने पुराने वादे पर हैं। हम एमसीडी में फैले भ्रष्टाचार को खत्म करेंगे। निगम में लूटपाट का सिस्टम डेवलप कर चुका है, हम उसे भी समाप्त करेंगे।' उन्होंने कहा, 'मैं आज इस मंच से सभी को कहना चाहता हूं कि हम किसी को गाली देने नहीं आए हैं। आम आदमी पार्टी (AAP) शरीफों की पार्टी है। देश की तरक्की और विकास AAP के काम से होगी। आज दिल्ली की जनता ने देश को बहुत बड़ा संदेश दिया है। केजरीवाल ने कहा, हमने हमेशा सिर्फ मुद्दों की राजनीति की। आगे भी करेंगे। हमने दिल्ली के स्कूल, बिजली और साफ-सफाई की बात की थी, आगे भी उन्हीं मुद्दों को आगे ले जाएंगे।'
AAP संयोजक- 'अहंकार' से सरकार नहीं चलती
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बोले, 'आम आदमी पार्टी (AAP) को देखकर आपके दिल में श्रद्धा आनी चाहिए। आज एक बार फिर दिल्ली वासियों ने हमें बड़ी जिम्मेदारी दी है। हम आगे भी भ्रष्टाचार दूर करने का काम करेंगे। उन्होंने कहा, मैं सबको बताना चाहता हूं कि 'अहंकार' से सरकार नहीं चलती। न ही काम चलता है। हम किसी को बुरा भला कहने नहीं आए हैं। हम बस काम करेंगे।'