Delhi Assembly Election: दिल्ली में वाल्मीकि समाज -दलित पंचायत का AAP के खिलाफ उग्र प्रदर्शन, चुनाव प्रचार वैन पर बोला हमला
Delhi Assembly Election: दिल्ली विधानसभा चुनाव के बीच, वाल्मीकि समाज और दलित पंचायत के सदस्यों ने AAP के अरविंद केजरीवाल के खिलाफ प्रदर्शन किया और अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए चुनाव प्रचार वैन पर हमला किया।;
Valmiki Samaj protests, attacks AAP campaign van (Photo: Social Media)
Delhi Assembly Election: दिल्ली विधानसभा चुनाव के बीच, वाल्मीकि समाज और दलित पंचायत के सदस्यों ने AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए AAP की चुनाव प्रचार वैन पर भी हमला किया, जो वहां से गुजर रही थी। यह घटना AAP के चुनाव प्रचार के दौरान हुई, जिससे राजनीतिक माहौल और भी गरमा गया।
इस बीच, AAP नेता प्रियंका कक्कड़ ने भाजपा पर आरोप लगाया कि वे चुनाव में अपनी हार से घबराए हुए हैं। उन्होंने कहा, भाजपा इस बार एक ऐतिहासिक हार की तरफ बढ़ रही है। इस ऐतिहासिक हार से बौखलाई हुई भाजपा ने पहले 18 जनवरी को अरविंद केजरीवाल पर हमला करवाया था और अब भाजपा के गुंडों का मनोबल इतना बढ़ गया कि आज वे खुलेआम बिना कानून की फिक्र किए AAP की प्रचार वाली गाड़ी पर हमला कर रहे हैं। दिल्ली में चुनाव आयोग की आंखें बंद हैं। भाजपा ये सारी काली-करतूतें ऐसी विधानसभा में कर रही है जिसके तहत निर्वाचन भवन उपस्थित है।