Delhi Liquor Scam Case: ED के रडार पर अब AAP विधायक दुर्गेश पाठक, जारी किया समन, सिसोदिया बिफरे
दिल्ली शराब घोटाले को लेकर प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी के रडार पर आम आदमी पार्टी के नेता और विधायक दुर्गेश पाठक आ गए हैं। ईडी ने दुर्गेश पाठक को समन भी जारी कर दिया है।
Delhi Liquor Scam Case : दिल्ली शराब घोटाले को लेकर प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी के रडार पर आम आदमी पार्टी के एक और नेता आ गए हैं। जांच एजेंसी ने आप विधायक दुर्गेश पाठक को समन जारी किया है। पाठक एमसीडी चुनाव के लिए सत्तारूढ दल के इंचार्ज भी हैं। यही वजह है कि आप ने इसे लेकर बीजेपी पर हमला बोला है। सीबीआई जांच में शराब घोटाले के मुख्य आरोपी बनाए गए डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर कहा कि आज ईडी ने आप के एमसीडी चुनाव इंचार्ज दुर्गेश पाठक को समन जारी किया है।
सिसोदिया ने अपने ट्वीट में कहा कि दिल्ली सरकार की शराब नीति से हमारे एमसीडी चुनाव इंचार्ज का क्या लेना – देना ? इनका टारगेट शराब नीति है या एमसीडी चुनाव ?
बता दें कि सीबीआई के बाद ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग की जांच को लेकर दिल्ली के उपमुख्यमंत्री के कई ठिकानों पर छापेमारी की थी। उसी दिन आप विधायक दुर्गेश पाठक का फोन भी जब्त कर लिया गया था। दरअसल, ईडी जब मुंबई में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के करीबी विजय नायर के आवास पर तलाशी के लिए पहुंची थी, तब पाठक भी वहीं थे। ईडी ने इसी माह की छह तारीख को देशभर में शराब कारोबारियों के 35 ठिकानों पर छापेमारी की थी।
कौन हैं दुर्गेश पाठक?
दुर्गेश पाठक को दिल्ली में आम आदमी पार्टी का उभरता चेहरा माना जाता है। पार्टी में उनकी पहुंच का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उन्हें बीजेपी शासित एमसीडी का चुनाव इंचार्ज बनाया गया है। आप के राष्ट्रीय प्रवक्ता राघव चढ्डा के राज्यसभा सांसद बन जाने के बाद राजेंद्र नगर विधानसभा सीट खाली हो गई थी, जहां से पार्टी ने दुर्गेश पाठक को चुनाव लड़वाया। उन्होंने चुनाव में कांग्रेस और बीजेपी के उम्मीदवारों को भारी मतों से हराकर पार्टी की साख बचाए रखी थी।