नई दिल्ली। जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) में छात्रों पर हमला करने वाले नकाबपोश हमलावरों की पहचान दिल्ली पुलिस ने कर ली है। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक दिल्ली पुलिस ने कुछ नकाबपोश हमलावरों की पहचान की है।
नकाबपोश हमलावरों ने छात्रों पर हमला किया था
रविवार रात को जेएनयू में नकाबपोश हमलावरों ने छात्रों पर हमला किया था। इसमें जेएनयू छात्रसंघ की अध्यक्ष आइशी घोष समेत कई छात्र बुरी तरह घायल हो गए थे। इस हमले में जेएनयू छात्र संघ अध्यक्ष आइशी के सिर और हाथ में गंभीर चोट आई थी।
ये भी पढ़े-बीजेपी मुरली मनोहर जोशी ने कहा- जेएनयू के VC को हटाया जाए
दिल्ली पुलिस पर उठ रहे हैं कई तरह के सवाल
रविवार रात जेएनयू में हुई हिंसा मामले में कई एफआईआर दर्ज की गई हैं। हालांकि अभी तक पुलिस जेएनयू कैंपस में लाठी-डंडे चलाने वालों और सर्वर रूम में तोड़फोड़ करने वालों को गिरफ्तार नहीं कर पाई है। ऐसे में दिल्ली पुलिस को लेकर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं। जेएनयू हिंसा मामले की जांच के लिए जॉइंट कमिश्नर शालिनी सिंह की अगुवाई में एक टीम का गठन किया गया। यह टीम मामले की जांच कर रही है।
ये भी पढ़े-दिल्ली: जेएनयू हिंसा को लेकर कल निकाला जाएगा ‘वीसी हटाओ जेएनयू बचाओ’ मार्च
भाजपा नेता ने दीपिका की दौरे को लेकर की थी आलोचना
आप को बता दें कि जेएनयू में इस घटना को लेकर देश में तमाम जगहों पर सरकार का विरोध हो रहा था। जिसमें फिल्म जगत के कई अदाकारा ने जेएनयू को अपना समर्थन दिया था। जिसमें दीपिका पादुकोण व स्वरा भास्कर प्रमुख हैं। वहीं भाजपा के कई नेता ने दीपिका के जेएनयू दौरे को लेकर आलोचना की जिसमें स्मृति ईरानी व साक्षी महाराज प्रमुख हैं।