Delhi Assembly Election: अरविंद केजरीवाल ने फिर एक बार चुनाव आयोग को घेरा, कुंभकरण से कर दी तुलना
Delhi Assembly Election: AAP के एलईडी प्रचार वाहन पर हमले के बाद राजनीतिक माहौल गरमाया, अरविंद केजरीवाल और संजय सिंह ने बीजेपी, अमित शाह और चुनाव आयोग पर निशाना साधा।;
Delhi Assembly Election: AAP के एलईडी प्रचार वाहन पर हुये हमले के बाद आम आदमी पार्टी बौखला गई है। जिससे राजनीतिक माहौल में और गर्मी आ गई है। इस हमले को लेकर अरविंद केजरीवाल और संजय सिंह ने बीजेपी, अमित शाह और चुनाव आयोग पर निशाना साधा है। अरविंद केजरीवाल ने इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए X पर लिखा, "रामायण में लिखा है कि कुंभकरण छह महीने सोता था और फिर छह महीने जागता था, लेकिन चुनाव आयोग शायद जागता ही नहीं है।" उन्होंने चुनाव आयोग की निष्क्रियता पर सवाल उठाया और कहा कि जब राजनीतिक दलों के बीच हिंसा हो रही है, तब आयोग का चुप रहना चिंताजनक है।
केजरीवाल ने एक वीडियो भी शेयर किया, जिसमें उनका दावा था कि AAP की प्रचार वैन के साथ तोड़फोड़ की जा रही है। पार्टी ने आरोप लगाया कि इस हमले में शामिल लोग शैंकी और रोहित त्यागी हैं, जो बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा के करीबी साथी हैं। इस वीडियो में शैंकी और रोहित की प्रवेश वर्मा के साथ की तस्वीर भी साझा की गई।
सांसद संजय सिंह भी भड़के
इस मुद्दे को सांसद संजय सिंह ने भी उठाया। उन्होंने 'एक्स' पर लिखा, "नई दिल्ली विधानसभा की यह भयावह तस्वीर है, जहां चुनाव आयोग का ऑफिस है। चुनाव आयोग कोमा में है, कुछ भी दिखाई और सुनाई नहीं दे रहा। दिल्लीवासियों को सोचने की जरूरत है कि अगर गलती से बीजेपी जीत गई, तो दिल्ली को बर्बाद कर देंगे। हमें अमित शाह के गुंडों से दिल्ली को बचाना है।" यह घटना नई दिल्ली के वाल्मिकी सदन इलाके में हुई, जिससे यह सवाल उठ रहा है कि क्या चुनाव आयोग और संबंधित प्रशासन ऐसी घटनाओं पर पर्याप्त कार्रवाई कर रहे हैं या नहीं।