EXAM से पहले CBSE ने बदले अपने नियम, पास होने के लिए लाने होंगे इतने MARKS...
नई दिल्ली। सीबीएसई बोर्ड ने अपने स्टूडेंट्स को परीक्षाओं से पहले बड़ी राहत दी है। दरअसल, बोर्ड ने अपने पासिंग मार्क्स में कुछ अहम बदलाव किया है। इस बदलाव के तहत अब छात्रों को पास होने के लिए ओवरऑल 33 फीसदी अंक लाने होंगे। इस 33 फ़ीसदी अंक में इंटरनल एसेसमेंट और थियोरी के अंक भी शामिल होंगे।
बता दें कि, बोर्ड ने यह बदलाव दसवीं के छात्रों के लिए किया है। बोर्ड के वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार, इस फैसले का मुख्य मकसद छात्रों को राहत देना है।
बता दें कि, CBSE ने कुछ दिन पहले ही बोर्ड परीक्षाओं के लिए स्टूडेंट्स का एडमिट कार्ड जारी किया था। साथ ही साथ प्री-बोर्ड में अच्छा प्रदर्शन न करने वाले छात्रों को भी एडमिट कार्ड देने की बात कही थी।