Rk Shrivastava: राष्ट्रपति से मिले चर्चित शिक्षक Rk Shrivastava और उनके IITIAN स्टूडेंट्स

Rk Shrivastava: सिर्फ एक रुपये फीस लेकर सैकड़ों स्टूडेंट्स को पढ़ाकर इंजीनियर बनाकर आरके श्रीवास्तव खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। हम बात कर रहे हैं एक ऐसे शिक्षक की जिसके शैक्षणिक आंगन से 1 रुपया में पढ़कर स्टूडेंट्स IITian और NITian बनते हैं।;

Newstrack :  Network
Update:2024-12-25 19:17 IST

राष्ट्रपति से मिले चर्चित शिक्षक RK Shrivastava और उनके IITIANS स्टूडेंट्स: (Photo- Newstrack)

Rk Shrivastava: बिहार राज्य के एक छोटे से जिले रोहतास के विक्रमगंज से बड़ा सपना देखना और उस बड़े सपने को साकार करने के लिए दिन-रात निरंतर मेहनत करते रहना बड़ी बात होती है वो भी तब जबकि आपके जीवन में दुखों का पहाड़, लगातार परेशानियां और प्रशंसा से अधिक आलोचना का निरंतर सामना करना। छोटी जगह से होते हुए बड़ा सपना देखना और सफलता प्राप्त करना आरके श्रीवास्तव के जीवन का हिस्सा बन चुका है।

मैथेमेटिक्स गुरु आर.के. श्रीवास्तव की माने तो गांव से निकलकर राष्ट्रपति भवन तक का सफर तय करना और भारत के राष्ट्रपति के बगल में बैठने के बाद उस गांव के लड़के को यह जरूर महसूस होता होगा कि सपने जरूर बड़े देखना चाहिए लेकिन उसके लिए निरंतर दिन-रात मेहनत भी करना चाहिए। जीवन में कई उतार चढ़ाव भी आते हैं। परंतु कभी हार नहीं मानना है। आप जो भी कार्य करें पूरी ईमानदारी से करें।

कौन हैं मशहूर शिक्षक आरके श्रीवास्तव

चर्चित शिक्षक आर.के. श्रीवास्तव (Rk Shrivastava) ने बताया कि शायद आर्थिक रूप से गरीब परिवार के बच्चों के सपने को साकार कर IITian/ NITian बनाने का सौभाग्य जो मुझे प्राप्त हो रहा है, यह उन सभी बच्चों के साथ-साथ उसके माता-पिता के द्वारा दिए गए दुआओं का ही फल है कि एक गांव से निकलकर एक शिक्षक धीरे-धीरे ही सही लेकिन अपनी पहचान देशव्यापी स्थापित करते जा रहा है। जिसके शैक्षणिक कार्यशैली की सराहना देश के राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के द्वारा होना अद्भुत अनुभव जैसा है।


छोटे गांव से निकलकर राष्ट्रपति भवन तक का सफर तय किया

सिर्फ एक रुपये फीस लेकर सैकड़ों स्टूडेंट्स को पढ़ाकर इंजीनियर बनाकर आरके श्रीवास्तव खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। हम बात कर रहे हैं एक ऐसे शिक्षक की जिसके शैक्षणिक आंगन से 1 रुपया में पढ़कर स्टूडेंट्स IITian और NITian बनते हैं। वो कोई और नहीं, वह हैं बिहार की मिट्टी से विश्व में अपनी पहचान कायम करने वाले “मैथमेटिक्स गुरु आर.के. श्रीवास्तव”।

दुनिया के मानचित्र पर मैथेमेटिक्स गुरु आर.के. श्रीवास्तव का नाम किसी परिचय का मोहताज नहीं है। इनका पूरा नाम रजनी कांत श्रीवास्तव है। ये भारत के एक मात्र ऐसे शिक्षक होंगे जिनका कोई हेटर्स नहीं मिलेगा, जिन्होंने देश के हर उस बच्चे की मदद करने की सोची जो पढ़ना चाहता है। इन्होंने सिर्फ 1 रु फीस में पढाकर 950 से अधिक स्टूडेंट्स को IITian बनाया है। भारत के प्रतिष्ठित अखबारों और न्यूज पोर्टल पर इनके बारे में खबरें हमेशा छपती ही रहती है।

एक रुपए से कैसे चलता है इनका परिवार?

बहुत से लोगों के मन में सवाल आता होगा कि ​​​​​​शिक्षक श्रीवास्तव का परिवार और जीवनयापन उस 1 रुपए में कैसे चलता है। जब मीडिया ने उनसे बातचीत की और इस बारे में जाना तो शिक्षक ने बताया कि वे गरीब बच्चों को 1 रुपए में पढ़ाने के साथ देश भर के सम्मानित संस्थाओं में भी गेस्ट फैकल्टी के तौर पर पढ़ाते हैं। उसी से उन्हें पैसे मिलते हैं।

इसके अलावा पूर्व राज्यसभा सांसद RK Sinha के Awasar Trust के माध्यम से भी आर्थिक रूप से गरीब Students को IITian बनाकर उनके सपने को पंख लगा रहे हैं, उन्होंने बताया कि काफी अच्छा लगता है देश के कई प्रतिष्ठित लोग आर्थिक रूप से पिछड़े स्टूडेंट्स के मदद के लिए आगे आते हैं, पूर्व राज्यसभा सांसद Rk Sinha के नेक कार्य भी उसी प्रकार है जैसे कोई मसीहा हो।

Tags:    

Similar News