इन तीन राज्यों को छोड़कर किसान 6 फरवरी को देश भर में करेंगे चक्का जाम

अकाली दल की सांसद हरसिमरत कौर ने कहा है कि सरकार को किसानों की परेशानी को समझना चाहिए। हम कृषि कानूनों के खिलाफ हैं और किसान आंदोलन के समर्थन में हैं।;

Update:2021-02-05 16:40 IST
किसान आंदोलन: किसानों के साथ खड़ी हुई इन 11 वकीलों की टीम, लड़ाई होगी तेज

गाजियाबाद: नए कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसान 6 फरवरी को 'चक्का जाम' करने जा रहे हैं। किसान यूनियनों का कहना है कि यूपी और उत्तराखंड को छोड़कर देश के बाकी राज्यों में कल 'चक्का जाम' करेंगे।

इस दौरान मुख्य मार्गों पर, 6 फरवरी की दोपहर 12 बजे से 3 बजे के बीच वाहनों को नहीं चलने दिया जाएगा। सिंघु बॉर्डर के पास हुई बैठक में इसपर अंतिम फैसला हुआ है।

आइए आपको बताते हैं कल देश भर में चक्का जाम के दौरान किस तरह की स्थिति देखने को मिल सकती है?

इन तीन राज्यों को छोड़कर किसान 6 फरवरी को देश भर में करेंगे चक्का जाम (फोटो: सोशल मीडिया)

राकेश टिकैत बदनाम! फर्जी FB आईडी पर अश्लील पोस्ट, दर्ज हुई शिकायत

सवाल: राष्‍ट्रव्‍यापी चक्‍का जाम कब और कितने बजे शुरू होगा?

जवाब: 6 फरवरी को। दोपहर 12 बजे से शुरू होगा और 3 बजे समाप्त होगा।

सवाल: चक्‍का जाम में किसान क्या करेंगे ?

जवाब:मुख्य मार्गों सड़कों पर कोई वाहन नहीं चलने दिए जाएंगे।

सवाल: कहां-कहां रहेगा ज्यादा असर?

जवाब: सभी राष्ट्रीय और राज्य हाइवेज पर चक्‍का जाम का ज्यादा असर होगा।

सवाल: क्‍या दिल्‍ली में भी 6 फरवरी को चक्‍का जाम होगा?

जवाब: नहीं। राकेश टिकैत के अनुसार, दिल्‍ली, यूपी और उत्‍तराखंड में किसी तरह का चक्‍का जाम नहीं होगा।

किसने किया है चक्‍का जाम का ऐलान?

टिकैत परिवार ने हिलाई कई सरकारेंः जब-जब उठाई आवाज, आया जनसैलाब

इन तीन राज्यों को छोड़कर किसान 6 फरवरी को देश भर में करेंगे चक्का जाम (फोटो: सोशल मीडिया)

गाजीपुर बॉर्डर पर 3 किलोमीटर तक बैरिकेडिंग लगी हुई हैं: हरसिमरत

गाजीपुर बॉर्डर पर किसान नेताओं से मुलाकात करने के बाद अकाली दल की सांसद हरसिमरत कौर ने कहा कि यहां 3 किलोमीटर तक बैरिकेडिंग लगी हुई हैं, ऐसे में किसानों की क्या हालत हो रही होगी।

हमें भी यहां रोका जा रहा है हमें भी उनसे मिलने नहीं दे रहे ,13 लेवल की बैरिकेडिंग की गई है, इतना तो हिंदुस्तान के अंदर पाकिस्तान बॉर्डर पर भी नहीं है, हमें संसद में भी इस मुद्दे को उठाने का मौका नहीं दिया जा रहा है।

सरकार को किसानों की परेशानी को समझना चाहिए। हम कृषि कानूनों के खिलाफ हैं और किसान आंदोलन के समर्थन में हैं।

किसानों ने उखाड़ी कीलें! रातोंरात बदली दिल्ली बाॅर्डर की तस्वीर, आंदोलन नहीं अब जंग

दोस्तों देश दुनिया की और को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

 

Tags:    

Similar News