कैलाश मानसरोवर की यात्रा के लिए 31 तीर्थयात्रियों का पहला जत्था रवाना
सिक्किम में शनिवार को नाथुला दर्रा के रास्ते कैलाश मानसरोवार यात्रा के लिए 31 तीर्थयात्रियों का पहला जत्था रवाना किया गया। पर्यटन एवं नागर विमानन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव के जयकुमार ने तीर्थयात्रियों की दो बसों को नाथुला के लिए रवाना किया।;
गंगटोक: सिक्किम में शनिवार को नाथुला दर्रा के रास्ते कैलाश मानसरोवार यात्रा के लिए 31 तीर्थयात्रियों का पहला जत्था रवाना किया गया। पर्यटन एवं नागर विमानन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव के जयकुमार ने तीर्थयात्रियों की दो बसों को नाथुला के लिए रवाना किया।
इससे पहले दिन में 11 महिलाओं सहित अन्य तीर्थयात्रियों, दो अधिकारी ने यहां एक होटल में ब्रीफिंग सत्र में हिस्सा लिया। इसका आयोजन सिक्किम सरकार की पर्यटन एवं नागर विमानन विभाग ने किया था। इस सत्र को संबोधित करते हुए जयकुमार ने तीर्थयात्रियों को इस पवित्र स्थान की यात्रा के महत्व के बारे में बताया।
ये भी पढ़ें...भारत श्रीलंका मैत्री: हिन्दू तीर्थयात्रियों के लिये सस्ती समुद्री यात्रा सेवा शुरू करने की मांग