G-20 Summit 2023: जी-20 का सफल समापन, पीएम मोदी ने ब्राजील को सौंपी जी-20 की अध्यक्षता, वैश्विक निकायों में सुधार की मांग की
G20 Summit Delhi Live: जल्द लांच हो सकता है भारत मध्य पूर्व यूरोप कनेक्टिविटी कॉरिडोर
G20 Summit Delhi Live: सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार भारत मध्य पूर्व यूरोप कनेक्टिविटी कॉरिडोर जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है। यह कनेक्टिविटी और बुनियादी ढ़ांचे को लेकर भारत, यूएई, सऊदी अरब, EU, फ्रांस, इटली, जर्मनी और अमेरिका जैसे देशों के पारस्परिक सहयोग का एक महत्वपूर्ण पहल होगा।
G20 Summit Delhi Live: पीजीआईआई और भारत मध्य पूर्व यूरोप कनेक्टिविटी कॉरिडोर लॉन्च कार्यक्रम में नेताओं नें मिलाए हाथ
G20 Summit Delhi Live: राजधानी दिल्ली में पीजीआईआई और भारत मध्य पूर्व यूरोप कनेक्टिविटी कॉरिडोर लॉन्च कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने एक-दूसरे से हाथ मिलाए।
G20 Summit Delhi Live: इमैनुएल मैक्रों ने पीएम मोदी और जो बाइडन का धन्यवाद किया
G20 Summit Delhi Live: फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने बैठक के आयोजन के लिए प्रधानमंत्री मोदी और उनके साथ इस बैठक को साझा करने के लिए राष्ट्रपति बाइडेन का धन्यवाद किया। कहा कि यूरोपीय आयोग के साथ मिलकर हम आप के साथ निवेश करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। यह परियोजना बड़े अवसर प्रदान करने और लोगों को जोड़ने के लिए एशिया से मध्य पूर्व तक बेहद महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि मेरा इरादा इसे वास्तविक बनाना है। यह सुनिश्चित करना है कि इस प्रतिबद्धता के बाद हमारे पास ठोस परिणाम हों।
G20 Summit India Live: बैठक में घोषित और आर्थिक गलियारा परियोजना के एकीकरण की आशा-प्रिंस मुहम्मद बिन सलमान
G20 Summit India Live:सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मुहम्मद बिन सलमान ने इस बैठक में घोषित और आर्थिक गलियारा परियोजना के एकीकरण की आशा व्यक्त की। उन्होने कहा कि मैं उन सभी लोगों को धन्यवाद देना चाहता हूंं जिन्होंने आर्थिक गलियारे की स्थापना में हमारे साथ मिलकर काम किया।
G20 Summit Delhi Live: नीदरलैंड के प्रधानमंत्री मार्क रुटे ने क्या कहा?
G20 Summit Delhi Live: देश की राजधानी नई दिल्ली में आयोजित जी-20 नेताओं के शिखर सम्मेलन की घोषणा पर नीदरलैंड के प्रधानमंत्री मार्क रुटे ने कहा कि हमें लगता है कि यह बहुत अच्छा हैं क्योंकि हम अंतिम निष्कर्ष पर पहुंच गए। रूस-यूक्रेन युद्ध पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि यह पाठ प्रबंधनीय हैं और सभी के लिए स्वीकार्य हैं।
भारत-मध्य पूर्व-यूरोप आर्थिक गलियारा एतिहासिक, व्यापार में आएगी तेजी- उर्सुला वॉन डेर लेयेन
भारत-मध्य पूर्व-यूरोप आर्थिक गलियारे पर यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने कहा कि यह एक ऐतिहासिक कदम है। यह अबतक का सबसे सीधा कनेक्शन होगा, जिससे व्यापार में तेजी आयेगी।
G20 Summit Delhi Live: जो बाइडेन ने पीएम मोदी का किया धन्यवाद
G20 Summit Delhi Live: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने पीएम मोदी को धन्यवाद देते हुए कहा कि जी20 शिखर सम्मेलन का मुख्य फोकस एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य है। वास्तव में यह एक साझेदारी पर आधारित है, जिसके बार में आज हम लोग बात कर रहे हैं। टिकाऊ, लचीले बुनियादी ढांचे का निर्माण, गुणवत्तापूर्ण बुनियादी ढांचे में निवेश और बेहतर भविष्य का निर्माण करना।
G20 Summit Delhi Live: आने वाले समय में पश्चिम एशिया और यूरोप के बीच आर्थिक एकीकरण का माध्यम बनेगा भारत-पीएम मोदी
G20 Summit Delhi Live: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नें कहा कि आने वाले समय में भारत पश्चिम एशिया और यूरोप के बीच आर्थिक एकीकरण का माध्यम बनेगा। पीएम मोदी नें पार्टनरशिप फॉर ग्लोबल इंफ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट (पीजीआईआई) और भारत-मध्य पूर्व-यूरोप आर्थिक गलियारा कार्यक्रम में भी भाग लिया। मिली जानकारी के अनुसार, भारत-मध्य पूर्व-यूरोप कनेक्टिविटी कॉरिडोर जल्द ही लॉन्च किया जाएगा।
G20 Summit Delhi Live: पीएम मोदी ने किया 'ग्लोबल बायोफ्यूल्स एलायंस' का शुभारंभ
G20 Summit Delhi Live: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज़ इनासियो, अर्जेंटीना के राष्ट्रपति अल्बर्टो फर्नांडीज और इटली की प्रधानमंत्री मेलोनी की उपस्थिति में 'ग्लोबल बायोफ्यूल्स एलायंस' का शुभारंभ किया।
रूस-यूक्रेन युद्ध पर क्या बोले जी-20 शेरपा अमिताभ कांत
जी-20 शेरपा अमिताभ कांत ने रूस-यूक्रेन युद्ध पर पत्रकारों बात करते हुए कहा कि इस मुद्दे पर विकाशील देशों और उभरती अर्थव्यवस्थाओं ने सहमति बनाने में अहम भुमिका निभाई है। भारत ने इंडोनेशिया, ब्राज़ील, दक्षिण अफ्रीका के साथ मिलकर कार्य किया। यह पीएम मोदी के नेतृत्व में अधिकारियों की अथक परिश्रम से ही सम्भव हो पाया।