Aman Sahu Encounter: गैंगस्टर अमन साहू एनकाउंटर में ढेर, NTPC डीजीएम मर्डर केस में था नाम
Aman Sahu Encounter: झारखंड के कुख्यात गैंगस्टर अमन साहू को स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने एक मुठभेड़ में मार गिराया है।;
Aman Sahu Encounter
Aman Sahu Encounter: झारखंड के कुख्यात गैंगस्टर अमन साहू को स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने एक मुठभेड़ में मार गिराया। पुलिस के अनुसार, अमन साहू ने एक एसटीएफ जवान से इंसास राइफल छीनकर भागने की कोशिश की और इस दौरान उस पर गोली भी चलाई। हमले में जवान घायल हो गया, लेकिन पुलिस ने तुरंत जवाबी कार्रवाई करते हुए अमन साहू को मौके पर ही ढेर कर दिया।
अमन साहू का नाम हाल ही में झारखंड के बहुचर्चित NTPC डीजीएम मर्डर केस में सामने आया था। 8 मार्च को हजारीबाग जिले में एनटीपीसी के डीजीएम कुमार गौरव की अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। हमलावरों ने घात लगाकर इस वारदात को अंजाम दिया और मौके से फरार हो गए थे। यह हमला तब हुआ जब कुमार गौरव सुबह केरेडारी स्थित अपने कार्यालय जा रहे थे। पीठ में गोली लगने के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जांच के दौरान पुलिस को इस हत्या के पीछे अमन साहू गिरोह के शामिल होने के संकेत मिले थे।
झारखंड का मोस्ट वांटेड गैंगस्टर था अमन साहू
अमन साहू, झारखंड की राजधानी रांची के मतबे गांव का रहने वाला था। पहले वह नक्सली संगठन का हिस्सा था, लेकिन 2013 में उसने खुद का एक अलग आपराधिक गैंग बना लिया। धीरे-धीरे यह गैंग झारखंड, बिहार और छत्तीसगढ़ में सक्रिय हो गया। अमन साहू पर रंगदारी, हत्या, अपहरण, जबरन वसूली और गोलीकांड जैसे 100 से अधिक मामले दर्ज थे।
हाल ही में छत्तीसगढ़ के कोरबा में हुए गोलीकांड के बाद रायपुर पुलिस ने अमन साहू के चार गुर्गों को गिरफ्तार किया था। इसके अलावा रायपुर के शंकर नगर इलाके में एक व्यवसायी के घर के बाहर हुई गोलीबारी के बाद पुलिस ने उसे पकड़कर पूछताछ की थी।
एनकाउंटर कैसे हुआ?
सूत्रों के अनुसार, अमन साहू को पुलिस पहले से हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही थी। इस दौरान उसने एक एसटीएफ जवान पर हमला किया और उसकी राइफल छीनकर भागने की कोशिश की। इसके बाद उसने जवान पर फायरिंग भी की, जिसमें जवान घायल हो गया। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए अमन साहू को गोली मार दी, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।