उत्तराखंड में मौसम विभाग की चेतावनी, भारी बारिश की संभावना

Update:2017-05-29 09:43 IST

देहरादून: मौसम विभाग ने उत्तराखंड में भारी बारिश की आशंका के चलते सोमवार को अलर्ट जारी कर दिया। राज्य के कुछ हिस्सों में रविवार को बारिश हुई लेकिन इस सप्ताह अधिकतर क्षेत्रों में भारी बारिश हो सकती है।

आगे....

उत्तरकाशी, बागेश्वर, नैनीताल, पिथौरगढ़ और चमोली जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग की भविष्यवाणी के बाद जिला प्रशासन को भी चौकस कर दिया गया है, विशेष रूप से सालाना चार धाम यात्रा मार्ग पर।

आगे....

गौरीहाट में बादल फटने से कई घरों में पानी घुस गया और कई सड़क मार्ग बााधित हो गए। राज्य आपदा प्रबंधन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी पीयूष रॉटेला ने बताया कि जिला मजिस्ट्रेटों को भारी बारिश की आशंका के चलते अलर्ट कर दिया गया है।

सौजन्य:आईएएनएस

Tags:    

Similar News