हिमाचल में दूसरे चरण का मतदान, 1208 पंचायतों में डाले जा रहे वोट

पंचायती राज संस्थाओं के दूसरे चरण के चुनाव के लिए 1208 पंचायतों में मतदान शुरू हो चुके हैं। यह मतदान सुबह 8 बजे से शुरू होकर शाम 4 बजे तक चलेगा जिसमे 17 लाख मतदाता आज मतदान करेंगे ।

Update: 2021-01-19 04:13 GMT
हिमाचल: दूसरे चरण में 1208 पंचायतों में मतदान आज

शिमला: पंचायती राज संस्थाओं के दूसरे चरण के चुनाव के लिए 1208 पंचायतों में मतदान शुरू हो चुके हैं। यह मतदान सुबह 8 बजे से शुरू होकर शाम 4 बजे तक चलेगा जिसमे 17 लाख मतदाता आज मतदान करेंगे । शाम 4 बजे से कोरोना संक्रमित और होम क्वारंटीन मतदान करेंगे।

आज ही होगी वोटो की गिनती

मतदान पूरी हो जाने के बाद आज ही वोटों की गिनती भी की जाएगी और पंचायतों के विजयी उम्मीदवारों के नाम घोषित किए जाएंगे। जिला परिषद और पंचायत समिति के सदस्यों के नतीजे 22 जनवरी को घोषित किए जाएंगे।

बता दें, कि दूसरे चरण के चुनाव के लिए 7160 पोलिंग पार्टियां तैनात की गई हैं। वही, तीसरे चरण में 21 जनवरी को मतदान किये जायेंगे। ये चुनाव का आखिरी अंतिम चरण होगा।

ज. प. नड्डा डालेंगे वोट

आज सुबह 11 बजे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ज. प. नड्डा गृह पंचायत में बीडीसी और जिला परिषद सदस्य के चुनाव के लिए राजकीय प्राथमिक पाठशाला विजयपुर में मतदान करेंगे। 27 जनवरी की होने वाली प्रदेश में पंचायतों की पहली बैठक में प्रधान ही नए पंचों को शपथ दिलाएंगे। जबकि प्रदेश में नए चुने गए प्रधानों और उप प्रधानों को 22 जनवरी तक संबंधित एसडीएम शपथ दिलाएंगे।

100 रुपए होने वाला है पेट्रोल का दाम! इतना महंगा हुआ डीजल, ऐसे चेक करें रेट

इस दिन शपथ ग्रहण

क्षेत्र के संबंधित एसडीएम 22 से 26 जनवरी को प्रधानों और उपप्रधानों को शपथ दिलाएंगे। दूसरी तरफ प्रदेश में जिला परिषद और पंचायत समिति के वार्ड सदस्यों को जीतने के हफ्ते के भीतर शपथ दिलवाने का प्रावधान है। विभाग के अधिकारी का कहना है कि नियमों में प्रावधान किया गया है और जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों को चुनाव जीतने के हफ्ते भर बाद शपथ दिया जाएगा।

कुंडली में मौजूद ये ग्रह, जातक को बनाते हैं कंगाल, घर में होता है हरदम विवाद

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News