एलओसी के पास पाकिस्तान की भारत विरोधी गतिविधियां जारी है : सेना

पाकिस्तान घाटी में आतंकियों को घुसपैठ कराने और मादक द्रव्य कारोबार को बढ़ावा देने का प्रयास करते हुए नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास भारत विरोधी गतिविधियां जारी रखे हुए है।

Update: 2019-05-20 13:36 GMT
Indian army

उधमपुर: जम्मू कश्मीर में सुरक्षा स्थिति को ‘नियंत्रण में’ बताते हुए सेना ने सोमवार को कहा कि पाकिस्तान घाटी में आतंकियों को घुसपैठ कराने और मादक द्रव्य कारोबार को बढ़ावा देने का प्रयास करते हुए नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास भारत विरोधी गतिविधियां जारी रखे हुए है।

उत्तरी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ लेफ्टिनेंट जनरल रणबीर सिंह ने कहा कि इस साल राज्य में 86 आतंकी मारे गए। उन्होंने कहा कि आतंकियों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा।

ये भी पढ़ें...गांधी को पाकिस्तानी राष्ट्रपिता कहने वाले नेता की बीजेपी से छुट्टी

लेफ्टिनेंट जनरल सिंह ने एक सवाल पर पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘जम्मू कश्मीर में सुरक्षा स्थिति नियंत्रण में है।’’ उन्होंने कहा कि सीमा के पार आतंकी ढांचा बरकरार है और पाकिस्तान, भारत विरोधी अपनी गतिविधियों में जुटा हुआ है।

उन्होंने कहा, ‘‘संघर्ष विराम उल्लंघन, सीमा पार से घुसपैठ, मादक द्रव्य की तस्करी, जाली मुद्रा के प्रसार का मुद्दा हो, पाकिस्तान, खासकर भारत विरोधी अपनी गतिविधियां जारी रखे हुए है।’’

ये भी पढ़ें...पाकिस्तान क्यों है बेचैन! गूगल पर भारत से ज्यादा सर्च हुए मोदी, राहुल पीछे

लेफ्टिनेंट जनरल सिंह ने कहा, ‘‘लेकिन, मैं आपको आश्वस्त कर सकता हूं कि ऐसी हर कोशिश को हम नाकाम करने का प्रयास करेंगे और पाकिस्तान अपने नापाक इरादे में सफल नहीं होगा।’’

ये भी पढ़ें...पाकिस्तान में जन्मी इन दो बहनों ने काशी आकर किया मतदान, वजह कर देगी भावुक

Tags:    

Similar News