आतंक फैलाने में फंसे जाकिर ने खेला मुस्लिम कार्ड, बोला- ये मुसलमानों से अन्याय

Update:2016-09-11 01:26 IST

नई दिल्लीः आतंकवादियों को अपनी तकरीरों से प्रेरित करने का आरोप लगने पर सफाई देने वाले इस्लामी उपदेशक जाकिर नाईक ने अब मुस्लिम कार्ड खेला है। उसने अपने एनजीओ इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन (आईआरएफ) पर किसी भी प्रतिबंध को भारतीय मुसलमानों से अन्याय बताया है। बता दें कि केंद्र सरकार जाकिर के एनजीओ को विदेशी फंडिंग लेने से रोक चुकी है।

यह भी पढ़ें...जाकिर नाईक के कांग्रेस से रिश्ते आए सामने, दिया था 50 लाख रुपए का दान

क्या लिखा है जाकिर ने?

फिलहाल विदेश में रह रहे जाकिर ने एक चिट्ठी सरकार और भारतीयों के नाम लिखी है। इसमें उसने कहा है कि उसने कुछ ऐसा गलत नहीं किया, जिसे भारत के खिलाफ बताया जाए। उसने आईआरएफ को प्रतिबंधित करने के किसी कदम के खिलाफ आवाज उठाई है। उसने लिखा है कि अगर आईआरएफ पर प्रतिबंध लगता है, तो ये देश के लोकतंत्र के लिए सबसे बड़ा झटका होगा।

यह भी पढ़ें...जाकिर नाइक के पीस टीवी पर बैन, यूट्यूब पर ब्लॉक होगा वीडियो का URL

और क्या लिखा?

जाकिर ने मुस्लिम कार्ड खेलते हुए ये भी लिखा है कि मैं ये नहीं कहता कि प्रतिबंध मेरे लिए गलत है, ये प्रतिबंध भारत के 20 करोड़ मुसलमानों से भी अन्याय करने जैसा होगा। खुद को मुसलमानों में लोकप्रिय भी उसने बताया है। साथ ही ये भी लिखा है कि यह सिर्फ मुझपर हमला नहीं है, यह भारतीय मुस्लिमों के खिलाफ उठाया गया कदम है और यह शांति, लोकतंत्र और न्याय पर हमला है।

Tags:    

Similar News