वायुसेना के लापता AN-32 विमान का पता लगाएगा इसरो

भारतीय वायुसेना का ट्रांसपोर्ट विमान एएन 32 विमान IAF AN-32 सोमवार को लापता हो गया था।  लेकिन अभी तक उसका पता नहीं लग पाया है। विमान से 1 बजे के बाद से कोई संपर्क नहीं हो सका है।;

Update:2019-06-04 18:11 IST

नई दिल्ली: भारतीय वायुसेना ने सुखोई एसयू-30 कॉम्बेट फाइटर प्लेन, एक सी-130 हरक्युलिस स्पेशल ऑपरेशन एयरक्राफ्ट को विमान की तलाशी में लगाया है, लेकिन एएन-32 विमान का अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है।

भारतीय वायुसेना का ट्रांसपोर्ट विमान एएन 32 विमान IAF AN-32 सोमवार को लापता हो गया था। लेकिन अभी तक उसका पता नहीं लग पाया है। विमान से 1 बजे के बाद से कोई संपर्क नहीं हो सका है।

ये भी देखें : विश्व कप 2019: जीत के इरादे से कल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उतरेगी टीम इंडिया

हम आपको बता दें कि AN 32 विमान ने असम के जोरहाट से दोपहर 12 बजकर 25 मिनट पर 8 क्रू मेंबर सहित 13 यात्रियों के साथ उड़ान भरी थी। लापता विमान की तलाश जारी है।

भारतीय वायुसेना ने सुखोई एसयू-30 कॉम्बेट फाइटर प्लेन, एक सी-130 हरक्युलिस स्पेशल ऑपरेशन एयरक्राफ्ट को विमान की तलाशी में लगाया है, लेकिन एएन-32 विमान का अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है।

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान यानी इसरो ने भी अपने रडार इमेजिंग सेटेलाइट की सीरिज आरआईएसएटी को भी लापता विमान को ढूंढने में लगाया है।

सेना के जवान से लेकर ग्रामीण कर रहे हैं मदद

पूर्वोत्तर में खराब मौसम की वजह से लापता विमान को ढूंढने में परेशानियां आ रही हैं। हालांकि सर्च ऑपरेशन जारी हैं, यहां हम आपको बता रहे हैं घटना से जुड़े हुए ने डेवलेपमेंट के बारे में-

ये भी देखें : जम्‍मू कश्‍मीर में परिसीमन आयोग का गठन करने की तैयारी में मोदी सरकार

– वायुसेना के लापता विमान में 8 क्रू मेंबर्स और 5 यात्री हैं।

– भारतीय वायुसेना ने एमआई-17 चोपर्स के अलावा सी-130जे और एएन-32 विमान जबकि भारतीय सेना ने एडवांस लाइट हेलीकॉप्टर को लापता एंटोनोव एएन-32 विमान को ढूंढने में लगाया हैं। वायु सेना और भारतीय सेना जमीन पर रात को भी विमान की खोज कर रही है।

– अरुणाचल प्रदेश में शी योमी जिला के जिला प्रशासन भी ग्रामीणों के साथ मिलकर सर्च ऑपरेशन चल रहा है। इसके अलावा भारतीय तिब्बत बॉर्डर ITBP पुलिस भी लापता विमान को ढूंढने में लगी हुई है।

Tags:    

Similar News