जम्मू-कश्मीर: बारामूला में सेना के साथ मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर, हथियार भी बरामद

Update:2017-06-21 06:38 IST

बारामूला: कश्मीर के बारामूला के सोपोर के पाजलपोर गांव में उग्रवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मंगलवार को हुई मुठभेड़ में दो आतंकियों के मारे जाने की खबर है। ताजा जानकारी के अनुसार, आतंकवादियों के पास से हथियार भी बरामद हुए हैं। ताजा जानकारी के मुताबिक, ऑपरेशन अभी भी जारी है।



गौरतलब है कि हाल के दिनों में जम्मू-कश्मीर में सेना पर हमले की घटनाओं में बढ़ोतरी हुई है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सोपोर के पाजलपोर गांव में मंगलवार शाम सेना ने सर्च ऑपरेशन चलाया था। सेना और आतंकवादियों के बीच यह मुठभेड़ उसी वक्त शुरू हुई। माना जा रहा है कि जैंगीर इलाके के दो स्थानीय आतंकवादी वहां फंसे हुए थे।

Tags:    

Similar News