Election 2024 : अमेठी से राहुल गांधी लड़ेंगे चुनाव, ऑनलाइन खरीदा गया पर्चा

Election 2024 : उत्तर प्रदेश में गांधी परिवार का गढ़ माने जाने वाली अमेठी सीट को अब सस्पेंस लगभग खत्म हो गया है। अमेठी से राहुल गांधी ने चुनाव लड़ने का फैसला किया है।

Written By :  Rajnish Verma
Update:2024-05-02 19:00 IST

Election 2024 : उत्तर प्रदेश में गांधी परिवार का गढ़ माने जाने वाली हाईप्रोफाइल लोकसभा सीट अमेठी को लेकर अब सस्पेंस लगभग खत्म हो गया है। अमेठी से राहुल गांधी ने चुनाव लड़ने का फैसला किया है। सूत्रों के मुताबिक, राहुल गांधी के नाम से ऑनलाइन पर्चा खरीद लिया गया है। हालांकि आधिकारिक तौर पर अभी ऐलान नहीं किया गया है। बताया जा रहा है कि वह कल यानी तीन मई को नामांकन करेंगे। बता दें कि अमेठी में कल यानी तीन मई को नामाकंन की अंतिम तारीख है।

इससे पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने कहा था कि अमेठी और रायबरेली से उम्मीदवार को लेकर आज शाम तक घोषणा हो जाएगाी, केंद्रीय चुनाव समिति ने पूरी जिम्मेदारी कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को दी है। उन्होंने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को लेकर कहा कि वह हमारे स्टार प्रचारक हैं, पूरे देश में उन्हें चुनाव प्रचार करना है। वह चाहते हैं कि राहुल अमेठी से और प्रियंका रायबरेली से चुनाव लड़ें। केंद्रीय चुनाव समिति, संगठन और पार्टी कार्यकर्ता भी यही चाहते हैं, लेकिन अब निर्णय उन्हें ही लेना है।

Tags:    

Similar News