लालू का PM मोदी पर तंज, पूछा- 'कहां है विकासवा, कोई ढूंढ कर लाओ रे'

twitter-grey
Update:2017-12-07 16:12 IST
लालू का PM मोदी पर तंज, पूछा- कहां है विकासवा, कोई ढूंढ कर लाओ रे
लालू का PM मोदी पर तंज, पूछा- 'कहां है विकासवा, कोई ढूंढ कर लाओ रे'
  • whatsapp icon

पटना: राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने गुरुवार (7 दिसंबर) को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के गुजरात 'विकास मॉडल' को लेकर कटाक्ष करते हुए कहा, कि 'कोई तो विकास को ढूंढ़ कर ले आओ।' अपने बयानों से चर्चा में रहने वाले पूर्व केंद्रीय मंत्री लालू ने अपने चिर-परिचित अंदाज में बीजेपी पर तंज कसते हुए ट्वीट किया, 'कहां है विकासवा। कोई ढूंढ कर लाओ रे।'





एक अन्य ट्वीट में बिहार के पूर्व सीएम ने गुजरात चुनाव की चर्चा करते हुए लिखा, 'बिहार चुनाव में ई लोग 'गाय' और 'पाकिस्तान' को खोज कर लाए थे और अब गुजरात में 800-900 साल पहले गड़े मुर्दो को। मतलब हालात वही है और हाल भी वही होने वाला है।'

उल्लेखनीय है, कि बिहार विधानसभा चुनाव में बीजेपी को तत्कालीन राजद, कांग्रेस और जनता दल (यू) के महागठबंधन से करारी हार का सामना करना पड़ा था। यह अलग बात है कि कुछ महीने बाद ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महागठबंधन से अलग होकर राज्य में एक बार फिर बीजेपी के साथ मिलकर सरकार बना ली।

आईएएनएस

Tags:    

Similar News