आज से रसोई गैस महंगी, जानिए कितने बढ़ें सिलेंडर के दाम

आम जनता पर एक बार फिर महंगाई की मार पड़ी है। रसोई गैस सिलेंडर के दाम एक बार फिर बढ़ गए हैं। बिना सब्सिडी वाला घरेलू एलपीजी सिलेंडर आज से 25 रुपये महंगा हो गया वहीं सब्सिडी वाला सिलेंडर भी एक रुपये 23 पैसा मंहगा हो गया है।

Update: 2019-06-01 05:16 GMT
एलपीजी गैस

नई दिल्ली: आम जनता पर एक बार फिर महंगाई की मार पड़ी है। रसोई गैस सिलेंडर के दाम एक बार फिर बढ़ गए हैं। बिना सब्सिडी वाला घरेलू एलपीजी सिलेंडर आज से 25 रुपये महंगा हो गया वहीं सब्सिडी वाला सिलेंडर भी एक रुपये 23 पैसा मंहगा हो गया है।

यह भी पढ़ें...कर्नाटक: कलबुर्गी के मंगलगी गांव में गिरी मकान की छत, 3 की मौत, 4 घायल

देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल ने बताया कि दिल्ली में एक जून से सब्सिडी वाला गैस सिलेंडर 497.37 का मिलेगा, जिसकी कीमत मई माह के दौरान 496.14 रुपये थी।

यह भी पढ़ें...मोदी मंत्रिमंडल में 51 मंत्री करोड़पति, 22 पर आपराधिक मामले

बिना सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर की कीमत 25 रुपये बढ़ गई है। मई में इसकी कीमत 712 रुपए 50 पैसे थी, जो जून में बढ़कर 737 रुपए 50 पैसे हो जाएगी। इंडियन ऑइल ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में रसोई गैस की कीमतों में परिवर्तन और डॉलर की तुलना में रुपए की विनिमय दर में आए बदलवों के मद्देनजर रसोई गैस की कीमतें बढ़ाई गईं हैं।

Tags:    

Similar News