चुनाव में 'चायवाला' बनते हैं, फिर 'राफेलवाला' बन जाते हैं पीएम मोदी: ममता बनर्जी
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पीएम मोदी पर पलटवार किया। ममता ने पीएम मोदी के चायवाले बयान पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि वे चुनाव के लिए 'चायवाला' बनते हैं और बाद में 'राफेलवाला' बन जाते हैं।
कोलकाता: लोकसभा चुनाव में चंद महीने बचे हैं। इससे पहले राजनीतिक पार्टियों ने एक दूसरे तीखा हमला शुरू कर दिया है। जलपाईगुड़ी में पीएम मोदी ने रैली के दौरान ममता बनर्जी पर तीखा हमला बोला और अपने को चाया वाला बताया।
यह भी पढ़ें.....कन्नौज: मेडिकल कालेज में तोड़फोड़ और पथराव, ये है मामला
इसके बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पीएम मोदी पर पलटवार किया। ममता ने पीएम मोदी के चायवाले बयान पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि वे चुनाव के लिए 'चायवाला' बनते हैं और बाद में 'राफेलवाला' बन जाते हैं।
यह भी पढ़ें.....भाजयुमो के जिला अध्यक्ष व उनके साथियों द्वारा सरेआम दबंगई, लोगों में आक्रोश
गौरतलब है कि पीएम मोदी ने जलपाईगुड़ी में रैली को संबोधित करते हुए कहा कि यहां से मेरा पुराना संबंध है। आप चाय उगाने वाले है और मैं चाय बनाने वाला, लेकिन चायवालों से दीदी को इतनी चिढ़ क्यों है। इसके अलवा पीएम मोदी ने कई परियोजनाओं की आधारशिला रखी।
यह भी पढ़ें.....जम्मू-कश्मीर का तीसरा डिवीजन बना लद्दाख, मुख्यालय होगा लेह
ममता ने आगे कहा कि पीएम मोदी ने चाय बगान के कर्मचारियों की पेंशन को लेकर झूठ बोला है। उन्होंने आधी सच्चाई बताई है। मुझे यह कहते हुए शर्म आ रही है कि वे चुनाव से पहले चायवाला और चुनाव के बाद राफेलवाला बन जाते हैं।
यह भी पढ़ें.....बहराइच: दहेज की बलि चढ़ी महिला! कुंडे से लटकता मिला शव
सीबीआई विवाद को लेकर भी ममता बनर्जी ने पीएम मोदी पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि आरबीआई से सीबीआई तक, हर कोई उनको बाय-बाय क्यों कर रहा है। ममता ने कहा कि वे भारत को नहीं जानते। वे यहां गोधरा और अन्य विवादों के बाद पहुंचे। वे नोटबंदी और भ्रष्टाचार के मास्टर हैं।