Manipur Violence: मणिपुर में जारी हैं बंदूक और बमों से हमले, सेना और पुलिस कर रही है मुकाबला

Manipur Violence: रविवार को मणिपुर के इम्फाल पूर्वी जिले के लमलाई विधानसभा क्षेत्र के कुछ हिस्सों में पहाड़ियों से हथियारबंद लोगों ने बंदूक और बम से सिलसिलेवार हमले किए हैं।

Newstrack :  Network
Update:2024-11-11 08:45 IST

मणिपुर में जारी हैं बंदूक और बमों से हमले   (photo: social media )

Manipur Violence: मणिपुर में जारी हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है। पुलिस और उपद्रवियों के बीच गोलीबारी जारी है। उपद्रवियों के ताजा हमले को देखते हुए सुरक्षा बलों, सेना, बीएसएफ और पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की है, जिसके परिणामस्वरूप सनासाबी, सबुंगखोक खुनौ और थम्नापोकपी में भीषण गोलीबारी हुई। पहाड़ी की चोटी से गोलीबारी के कारण किसान अपने धान के खेतों की देखभाल करने में असमर्थ रहे और उन्हें फायरिंग से बचने के लिए छिपना पड़ा। पुलिस ने बतया है कि रविवार को मणिपुर के इम्फाल पूर्वी जिले के लमलाई विधानसभा क्षेत्र के कुछ हिस्सों में पहाड़ियों से हथियारबंद लोगों ने बंदूक और बम से सिलसिलेवार हमले किए हैं।

अधिकारियों ने बताया कि आसपास के गांवों में तनाव बरकरार है क्योंकि पहाड़ी की चोटी से सनासाबी के निचले खेतों की ओर गोलीबारी हो रही है। पुलिस ने कहा कि स्थिति को और अधिक बिगड़ने से रोकने के लिए अतिरिक्त बल तैनात किया गया है। पुलिस ने कहा कि संदिग्ध पहाड़ी आतंकवादियों ने रविवार को इंफाल पूर्वी जिले के लमलाई विधानसभा क्षेत्र के कुछ हिस्सों में रुक-रुक कर बंदूक और बम से हमले किए। सेना, बीएसएफ और राज्य बलों के सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की, जिससे सनासाबी, सबुंगखोक खुनोउ और थम्नापोकपी में भीषण गोलीबारी हुई। फिलहाल ये पता नहीं चल सका है कि गोलीबारी में कितने आतंकवादी हताहत हुए हैं। स्थिति को बिगड़ने से रोकने के लिए अतिरिक्त बल भेजा गया है।

बिष्णुपुर में हिंसा

आपको बता दें कि इस सप्ताह की शुरुआत में मणिपुर के कई जिलों में तनाव भड़क गया था, जिसके बाद बीते शनिवार को बिष्णुपुर में ताजा हिंसा हुई थी। बिष्णुपुर जिले में धान के खेतों में काम कर रही एक महिला को संदिग्ध पहाड़ी उग्रवादियों ने गोली मार दी। यह घटना सैटन इलाके में हुई जब महिला अन्य किसानों के साथ फसलों की देखभाल करने गई थी, तभी उग्रवादियों ने इंफाल घाटी में निचले खेतों पर पहाड़ी स्थित स्थानों से गोलीबारी शुरू कर दी।

आदिवासी हमार गांव के लोगों पर हमला

शुक्रवार को जातीय संघर्षग्रस्त मणिपुर के जिरीबाम जिले में सशस्त्र उग्रवादियों के एक समूह ने आदिवासी हमार गांव के लोगों पर हमला कर दिया था, जिसमें 31 वर्षीय एक महिला को कथित तौर पर गोली मार दी गई थी और आग लगा दी गई। ग्रामीणों को महिला के अवशेष मिले थे। इससे पहले गुरुवार शाम को ज़ैरोन हमार गांव में उग्रवादियों के समूह ने कम से कम छह घरों में आग लगा दी थी।

Tags:    

Similar News