पर्रिकर बोले- गोवा में बीफ की कमी नहीं, कर्नाटक से आयात करने का विकल्प खुला

गोवा के सीएम मनोहर पर्रिकर ने मंगलवार को कहा कि राज्य में बीफ की कोई कमी न हो, इसके लिए सरकार ने कर्नाटक से इसे आयात करने का विकल्प खुला रखा है।;

Update:2017-07-19 04:45 IST
पर्रिकर बोले- गोवा में बीफ की कमी नहीं, कर्नाटक से आयात करने का विकल्प खुला

पणजी: गोवा के सीएम मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने मंगलवार को कहा कि राज्य में बीफ की कोई कमी न हो, इसके लिए सरकार ने कर्नाटक से इसे आयात करने का विकल्प खुला रखा है। पर्रिकर ने गोवा विधानसभा में कहा, 'हमने (कर्नाटक में) बेलगाम से मांस आयात करने का विकल्प बंद नहीं किया है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि यहां कोई कमी नहीं इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पड़ोसी राज्य से आने वाले बीफ की जांच के लिए उचित चिकित्सक हैं। इसके लिए अधिकृत व्यक्ति हैं जिनके द्वारा इसकी जांच की जाती है।

यह भी पढ़ें .... ओह नो! राजनाथ सिंह के दौरे के समय मिजोरम में चल रही थी बीफ पार्टी

पर्रिकर ने यह जवाब बीजेपी विधायक नीलेश कबराल के एक सवाल पर दिया। उन्होंने कहा, 'यहां से करीब 40 किलोमीटर दूर पोंडा स्थित गोवा मीट कॉम्प्लेक्स में राज्य के एकमात्र वैध बूचड़खाने में रोजाना लगभग 2,000 किलोग्राम बीफ तैयार होता है।

यह भी पढ़ें .... मेघालय में BJP की बढ़ी मुसीबत, एक और नेता का इस्तीफा, कहा-बीफ खाना हमारी संस्कृति

पर्रिकर ने कहा, 'बाकी के बीफ की आपूर्ति कनार्टक से होती है। सरकार की गोवा मीट कॉम्प्लेक्स में वध के लिए पड़ोसी राज्यों से जानवरों को लाए जाने पर रोक लगाने की कोई मंशा नहीं है।' राज्य के पर्यटन वाले इलाकों में और अल्पसंख्यक समुदाय में बीफ खाया जाता है, जो राज्य की कुल आबादी में से 30 प्रतिशत से ज्यादा हैं। वहीं, राज्य में गोमांस की कमी नहीं होने वाले परिकर के बयान पर कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला ने कहा है कि उनका यह प्रफुल्लित करने वाला और कटाक्षपूर्ण बयान है।

 

 

 

 

Similar News