मायावती के भाई पर इनकम टैक्स का बड़ा एक्शन, जब्त हुई करोड़ों की संपत्ति

इस मामले को लेकर आयकर विभाग के सूत्रों ने दावा किया है कि भविष्य में आनंद कुमार की कुछ और बेनामी संपत्तियों को जब्त किया जा सकता है। इन सूत्रों ने दावा किया है कि इन बेनामी संपत्तियों की जानकारी उनके पास मौजूद है।

Update: 2019-07-18 07:28 GMT

नई दिल्ली: बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती के भाई और पार्टी उपाध्यक्ष आनंद कुमार और उनकी पत्नी के खिलाफ आयकर विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। बता दें, आयकर विभाग ने आनंद कुमार के 400 करोड़ रुपये के दिल्ली से सटे नोएडा में एक बेनामी प्लॉट को जब्त कर लिया है।

यह भी पढ़ें: सिर्फ 7 सालों में इस तरह क्लर्क से धन कुबेर बन गए मायावती के भाई आनंद

आयकर विभाग काफी समय से मायावती के भाई आनंद कुमार की संपत्ति की जांच कर रहा था। इस जांच में आयकर विभाग को पता चला कि उनके पास 28328 स्क्वायर मीटर का एक बेनामी प्लॉट है। सात एकड़ में फैले इस प्लॉट की कीमत करीब 400 करोड़ रुपये है।

यह भी पढ़ें: ISRO ने किया ऐलान, 22 जुलाई को दोपहर 2:43 बजे लांच होगा चंद्रयान-2

इस मामले को लेकर आयकर विभाग के सूत्रों ने दावा किया है कि भविष्य में आनंद कुमार की कुछ और बेनामी संपत्तियों को जब्त किया जा सकता है। इन सूत्रों ने दावा किया है कि इन बेनामी संपत्तियों की जानकारी उनके पास मौजूद है। इस मामले की जांच आयकर विभाग के अलावा प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) भी कर रही है।

यह भी पढ़ें: अयोध्या केस में सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, 2 अगस्त से रोजाना होगी सुनवाई

Tags:    

Similar News