मुलायम ने की मोदी की तारीफ, कहा- कामना है कि आप फिर बनें प्रधानमंत्री

लोकसभा चुनाव से ठीक पहले समाजवादी पार्टी के संरक्षक और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव ने बुधवार को लोकसभा में बड़ा बयान दिया है। मुलायम सिंह यादव ने कहा कि उनकी कामना है कि नरेंद्र मोदी एक बार फिर से देश के प्रधानमंत्री बनें।;

Update:2019-02-13 16:57 IST

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी के संरक्षक और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव ने बुधवार को लोकसभा में बड़ा बयान दिया है। मुलायम सिंह यादव ने कहा कि उनकी कामना है कि नरेंद्र मोदी एक बार फिर से देश के प्रधानमंत्री बनें।

बहुमत नहीं ला सकते हैं हम

मुलायम ने अपनी पार्टी और विपक्ष की ओर इशारा करते हुए कहा कि हमलोग तो इतना बहुमत नहीं ला सकते हैं इसलिए आप (नरेंद्र मोदी) फिर से देश के प्रधानमंत्री बनें। उन्होंने कहा कि जितने सदस्य इस बार जीत कर आए हैं, दोबारा वह जीत कर आएं।

यह भी पढ़ें.....अमीषा पटेल समेत चार लोगों पर धोखाधड़ी का वाद दायर

गौरतलब है कि लोकसभा के बजट सत्र का आज आखिरी दिन है। सभी सांसद लोकसभा में अपना आखिरी भाषण दे रहे थे, उसी समय समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने ये बड़ा बयान दिया।

सबसे मिलजुलकर काम किया

मुलायम ने कहा, 'हम प्रधानमंत्री जी को बधाई देना चाहते हैं कि आपने सबसे मिलजुलकर काम किया। यह सच है कि हमने जब-जब आपसे किसी काम के लिए कहा तो आपने उसी वक्त आदेश दे दिया। इसके लिए हम आपका सम्मान करते हैं।'

यह भी पढ़ें.....राम माधव का इशारा, J&K में लोकसभा के साथ हो सकते हैं विधानसभा चुनाव

मुलायम ने आगे कहा, 'मैं कहना चाहता हूं कि मेरी कामना है कि सारे सदस्य फिर से जीतकर आएं। मैं कहना चाहता हूं कि हमलोग तो इतना बहुमत नहीं ला सकते तो आप फिर से प्रधानमंत्री बनें।'

यह भी पढ़ें.....रामनगरी को 6 अरब 40 करोड़ का एयरपोर्ट देगी योगी सरकार

स्पीकर की भी तारीफ

मुलायम सिंह ने लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन की तारीफ करते हुए कहा, 'आपने बहुत अच्छे से सदन चलाया, सबको साथ लेकर चलना आसान नहीं होता है लेकिन आपके खिलाफ कोई नहीं बोलता है। ना आपपर कोई टिप्पणी करता है इसके लिए विशेष तौर पर आपको बधाई और धन्यवाद देना चाहता हूं।'

Tags:    

Similar News