Newstrack Award: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जन्मदिन बधाई संदेश: न्यूजट्रैक अवार्ड घोषित
Newstrack Award: हमें नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर वाट्सएप पर डेढ़ हजार, फेसबुक पर लगभग पांच हजार और न्यूजट्रैक मेल आईडी पर एक हजार से अधिक शुभकामना संदेश मिले।;
पीएम नरेंद्र मोदी। (Social Media)
Newstrack Award: हर दिल अजीज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऐसी हस्ती हैं जिनके जन्मदिन का हर किसी को इंतजार रहता है। नरेंद्र मोदी की 72वीं वर्षगांठ के अवसर न्यूजट्रैक/अपना भारत ने अच्छे बधाई संदेशों पर पुरस्कारों का एलान किया था। हमें नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर वाट्सएप पर डेढ़ हजार, फेसबुक पर लगभग पांच हजार और मेल आईडी पर एक हजार से अधिक शुभकामना संदेश मिले। इन संदेशों को हमारे संपादक मंडल ने पढ़ने और देखने के बाद इनमें से सर्वश्रेष्ठ तीन बधाई और शुभकामना संदेशों को पुरस्कृत करने का फैसला किया है। इसके अलावा पांच और बेहतर संदेशों को सांत्वना पुरस्कार के लिए चुना है। विजेताओं के नाम और उनके बधाई संदेश इस प्रकार हैंः
टॉप थ्री विजेताओं के नाम
सांत्वना पुरस्कार (प्रत्येक को पांच-पांच सौ रुपये) विजेताओं के नाम