SHARE BAZAR : निफ्टी पहली बार 10150 के पार बंद, सेंसेक्स में 151 अंकों की तेजी

Update: 2017-09-18 12:21 GMT

मुंबई : देश के शेयर बाजारों में सोमवार को तेजी रही। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 151.15 अंकों की तेजी के साथ 32,423.76 पर और निफ्टी 67.70 अंकों की तेजी के साथ 10,153.10 पर बंद हुए। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 88.76 अंकों की तेजी के साथ 32,361.37 पर खुला और 151.15 अंकों या 0.47 फीसदी की तेजी के साथ 32,423.76 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 32,508.06 के ऊपरी और 32,361.25 के निचले स्तर को छुआ।

ये भी देखें: CM योगी ने जारी किया ‘श्वेत पत्र’, पिछली सरकारों की खोली पोल

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 47.7 अंकों की तेजी के साथ 10,133.10 पर खुला और 67.70 अंकों या 0.67 फीसदी की तेजी के साथ 10,153.10 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 10,171.70 के ऊपरी और 10,131.30 के निचले स्तर को छुआ।

ये भी देखें:India–Pakistan border पर रिट्रीट समारोह के दौरान ‘संकल्प से सिद्धि’ की शपथ

बीएसई के मिडकैप व स्मॉलकैप सूचकांकों में तेजी रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 117.20 अंकों की तेजी के साथ 16,089.94 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 145.82 अंकों की तेजी के साथ 16,833.58 पर बंद हुआ।

ये भी देखें:किंगफिशर के भगोड़े मालिक विजय माल्या 4200 करोड़ की संपत्ति जब्त होना शुरू

बीएसई के 19 सेक्टरों में 18 में तेजी रही। सर्वाधिक तेजी वाले सेक्टरों में दूरसंचार (1.88 फीसदी), पूंजीगत वस्तुएं (1.47 फीसदी), उपभोक्ता टिकाऊ वस्तु (1.43 फीसदी), वाहन (1.24 फीसदी) और उपभोक्ता गैर-अनिवार्य वस्तु एवं सेवाएं (1.22 फीसदी) शामिल रहे।

बीएसई के एक सेक्टर - तेल और गैस (0.07 फीसदी) में गिरावट रही।

Tags:    

Similar News