CLOSING BELL: निफ्टी सपाट बंद, सेंसेक्स 25 अंक चढ़ा

Update: 2017-09-08 12:19 GMT
255 अंकों की बढ़त के साथ सेंसेक्स ने पहली बार पार किया 31 हजार का आंकड़ा

मुंबई : देश के शेयर बाजारों में शुक्रवार को तेजी रही। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 24.78 अंकों की तेजी के साथ 31,687.52 पर और निफ्टी 4.90 अंकों की तेजी के साथ 9,934.80 पर बंद हुए। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 31.41 अंकों की तेजी के साथ 31,694.15 पर खुला और 24.78 अंकों या 0.08 फीसदी की तेजी के साथ 31,687.52 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 31,763.70 के ऊपरी और 31,619.00 के निचले स्तर को छुआ।

ये भी देखें: राजनाथ कश्मीर में सभी से वार्ता के लिए तैयार, अर्द्धसैनिक बलों से होगी मुलाकात

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 28.75 अंकों की तेजी के साथ 9,958.65 पर खुला और 4.90 अंकों या 0.05 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 9,934.80 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 9,963.60 के ऊपरी और 9,913.30 के निचले स्तर को छुआ।

ये भी देखें: सृजन और सुमो का कनेक्शन ढूंढ़ रहा राजद, झोंकी पूरी ताकत

बीएसई के मिडकैप व स्मॉलकैप सूचकांकों में गिरावट रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 69.11 अंकों की गिरावट के साथ 15,754.75 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 13.43 अंकों की गिरावट के साथ 16,335.52 पर बंद हुआ।

ये भी देखें: IT: 21,000 लोगों ने सरकारी खाते में जमा कराए 4,900 करोड़ का कालाधन

बीएसई के 19 में से छह सेक्टरों में तेजी रही। तेजी वाले प्रमुख सेक्टरों में पूंजीगत वस्तुएं (1.88 फीसदी), औद्योगिक (0.73 फीसदी), तेज खपत उभोक्ता वस्तुएं (0.46 फीसदी), दूरसंचार (0.39 फीसदी) और बैंकिंग (0.03 फीसदी) रहे।

ये भी देखें: ‘इंदु सरकार’ से होगा नॉर्वे फिल्मोत्सव का शुभारंभ, भंडारकर ने शेयर की फीलिंग्स

बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में रियल्टी (1.54 फीसदी), स्वास्थ्य सेवाएं(0.92 फीसदी), बिजली (0.90 फीसदी), तेल एवं गैस (0.57 फीसदी) और उपभोक्ता सेवाएं (0.51 फीसदी) प्रमुख रहे।

Tags:    

Similar News